Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मरीज को CM सुखविंदर ने अपने हेलिकॉप्टर से कराया एयरलिफ्ट

[ad_1]

Himachal: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को इंसानियत की मिशाल पेश की। दरअसल, उन्हें चंबा से शिमला के दौरे पर जाना था। लेकिन भारी बर्फबारी के बीच फंसे एंबुलेंस सवार मरीज को अपना हेलिकॉप्टर दे दिया। इसके बाद सीएम सुक्खू ने शिमला तक का सफर सड़क मार्ग से तय किया। उन्होंने मरीज का पूरा इलाज मुफ्त में किए जाने का निर्देश दिया है।

भाई बोला- सीएम साहब थैंक्यू, आपकी वजह से बची जान

मरीज का नाम रोहित है। उसे कांगड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एंबुलेंस में मरीज के भाई प्रीतम लाल भी थे। उन्होंने कहा, ‘मैं सीएम साहब का शुक्रिया कहना चाहता हूं। उन्होंने मेरे भाई को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपना हेलिकॉप्टर दिया। इससे मेरा भाई समय पर अस्पताल पहुंचा और उसकी जान बच सकी है।’

इसे भी पढ़ें:  Aaj ka mausam: देशभर में बारिश का दौर जारी, जानिए कैसा रहेगा अगले दिनों मौसम का हाल ..!

प्रबंधन के खर्च पर किया जाएगा इलाज

अस्पताल में लाव-लश्कर के साथ पहुंचे मरीज रोहित का डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया। डॉक्टर सुदेश ने कहा कि मरीज की सांस की नली में इंजरी है। उसमें कट लगा है। उसका पूरा इलाज प्रबंधन के खर्च पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Shiv Pratap Shukla: 4 बाद विधायक रहे शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल के नए गवर्नर, जानें क्या है इनका रसूख?



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment