Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना में 5 हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों तहसीलदार को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

ऊना में 5 हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों तहसीलदार को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश की स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार देर शाम ऊना जिला मुख्यालय स्थित तहसीलदार कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया है| तहसीलदार ने शिकायतकर्ता से उसकी जमीन की तक्सीम के पेंडिंग पड़े केस को निपटाने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी|

मिली जानकारी मुताबिक इस संबंध में 2 दिन पूर्व ही शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ऊना को शिकायत सौंपी थी| शिकायत मिलते ही एक्शन मोड में आए विजिलेंस विभाग ने ट्रैप लगाकर तहसीलदार को रिश्वत राशि के साथ दबोच लिया है| मंगलवार को तहसीलदार को कोर्ट में पेश किया जाएगा|

इसे भी पढ़ें:  उना: बारसड़ा में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में पड़ा मिला व्यक्ति का शव

स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की जिला टीम ने तहसीलदार विजय कुमार रॉय को गिरफ्तार किया है| तहसीलदार ने शनिवार को ही इस रकम की मांग की थी और जिसके बाद शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के अधिकारियों के साथ संपर्क कर उन्हें मामले की पूरी जानकारी दी| शिकायत मिलने के तुरंत बाद विजिलेंस के अधिकारियों ने अधिकारी को प्राप्त करने की योजना को मूर्त रूप देना भी शुरू कर दिया था| जिला मुख्यालय स्थित विजिलेंस के एएसपी सागर चंद्र शर्मा की अगुवाई में सोमवार शाम कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को 5 हज़ार रुपये रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों दबोच लिया|

इसे भी पढ़ें:  Una Shooting: जन्मदिन पार्टी में विवाद के बाद चलीं गोलियां, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

मामले की पुष्टि करते हुए विजिलेंस के एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उन्हें 2 दिन पूर्व तहसीलदार के खिलाफ शिकायत सौंपी थी| मामले की आरंभिक जांच के बाद शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाए जाने पर विजिलेंस ने सोमवार को ट्रैप लगाकर तहसीलदार को 5000 रुपये की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों दबोच लिया|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment