Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

एकनाथ शिंदे ने बदला ट्वीटर डिस्प्ले, देखें जश्न का VIDEO

[ad_1]

Maharashtra: महाराष्ट्र में असली-नकली शिवसेना पर चुनाव आयोग का रुख स्पष्ट होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने ट्वीटर अकाउंट का डिस्प्ले बदल दिया है। उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ अब शिवसेना के धनुष और तीर निशान को लगाया है। इस बीच बयानबाजी भी शुरू हो गई है।

एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयोग के फैसले को बाला साहब ठाकरे की जीत कहा है। वहीं सांसद संजय राउत ने इसे लोकतंत्र की हत्या करने जैसा फैसला करार दिया है। फिलहाल शिंदे गुट में जश्न है। मुंबई में लोगों ने पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है।

Shivsena Dispute, Eknath Shinde Vs Uddhav Thackeray Faction, Election Commission Of India, Maharashtra Politics, Uddhav Thackeray, Eknath Shinde, Maharashtra Chief Minister, Bala Sahab Thackeray
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने ट्वीटर अकाउंट का डिस्प्ले बदल दिया है।

सीएम शिंदे बोले- देश संविधान पर चलता है

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह देश बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान पर चलता है। हमने उस संविधान के आधार पर अपनी सरकार बनाई। चुनाव आयोग का आज जो आदेश आया है वह मेरिट के आधार पर है। मैं चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करता हूं।

इसे भी पढ़ें:  राजीव शुक्ला बोले- गांधी अहिंसा के पुजारी थे, लेकिन एक्शन जरूर चाहते थे; शेर को सवा शेर मिलना चाहिए

यह हमारे कार्यकर्ताओं, सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों और लाखों शिवसैनिकों सहित बालासाहेब और आनंद दीघे की विचारधाराओं की जीत है। यह लोकतंत्र की जीत है।

डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा- हम पहले से आश्वस्त थे

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शिवसेना का चिन्ह और नाम मिला है। असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की शिवसेना बनी है। हम पहले दिन से आश्वस्त थे क्योंकि चुनाव आयोग के अलग पार्टियों के बारे में इसके पहले के निर्णय देखे तो इसी प्रकार का निर्णय आए हैं।

संजय राउत बोले- देश में लोकतंत्र बचा ही नहीं

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग के फैसले पर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा, ‘देश में लोकतंत्र बचा ही नहीं है। सब गुलाम बनकर बैठे हैं, ये लोकतंत्र की हत्या है। इस सरकार ने करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया है, वो पानी कहां तक पहुंचा है ये दिख रहा है। हमें फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जनता हमारे साथ है। हम नया चिह्न लेकर जाएंगे और फिर एक बार यही शिवसेना खड़ी करके दिखाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  16 CCTV से रहेगी निगरानी, बेटे की जगह बदली

 

अब जानिए चुनाव आयोग ने क्या कहा?

महाराष्ट्र में शिवसेना को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच मचे घमासान को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को ही असली शिवसेना मान लिया है। इसके अलावा शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और निशान तीर-कमान भी इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है।

आयोग का कहना है कि उद्धव ठाकरे गुट का पार्टी का संविधान अलोकतांत्रिक है। इसमें लोगों को बिना किसी चुनाव के नियुक्त किया गया था। आयोग ने यह भी पाया है कि शिवसेना के मूल संविधान में अलोकतांत्रिक तरीकों को गुपचुप तरीके से वापस लिया जा चुका है। इससे पार्टी निजी जागीर के समान हो गई। इन तरीकों को चुनाव आयोग 1999 में नामंजूर कर चुका है। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद अब उद्धव गुट की शिवसेना पर दावेदारी खत्म मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हिमाचल सहित 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश

यह भी पढ़ें: Shivsena Dispute: एकनाथ शिंदे की हुई शिवसेना, निशान भी मिला, चुनाव आयोग से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल