Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हरमनप्रीत कौर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टी-20 इंटरनेशनल में ठोक डाले इतने रन

[ad_1]

नई दिल्ली: टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही हैं। सोमवार को वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के तहत आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हरमनप्रीत ने एक और कीर्तिमान गढ़ा। वह वुमंस T20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर

हालांकि वह इस मैच में महज 13 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन उन्होंने इसके साथ बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। हरमनप्रीत के नाम 150 T20i मैचों में 3006 रन हो गए हैं। वह महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की चौथी क्रिकेटर भी बन गईं। खास बात यह है कि हरमनप्रीत ऐसी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी हैं, जिन्होंने महिला T-20i में शतक जड़ा है।

इसे भी पढ़ें:  गिल के साथ ओपनिंग करेगा ये बल्लेबाज, हार्दिक पांड्या ने बताया नाम

और पढ़िए – Women’s T20 WC, IND vs IRE: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी की एंट्री

सूजी बेट्स के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स के नाम दर्ज है। वह अब तक 143 मैचों में 3820 रन ठोक चुकी हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं, जिनके नाम 130 मैचों में 3346 रन दर्ज हैं। तीसरे स्थान पर काबिज वेस्ट इंडीज की बल्लेबाज स्टेफिन टेलर के नाम 113 मुकाबलों में 3166 रन का रिकॉर्ड है। हरमनप्रीत टेलर से 160 रन पीछे हैं। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ 150वां टी-20 इंटरनेशनल खेलते ही हरमनप्रीत ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम शीर्ष पर दर्ज करा लिया। वह दुनियाभर के क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं।

इसे भी पढ़ें:  PAK की धुलाई करने वालीं Jemimah पर करोड़ों की बारिश

और पढ़िए – धोनी, कोहली, रोहित सब छूट गए पीछे…Harmanpreet Kaur ने रच दिया इतिहास

स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ पारी

मैच की बात की जाए तो कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ पारी खेली। मंधाना ने 56 गेंदों में 9 चौके-3 छक्के ठोक 87 रन जड़े। मंधाना की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment