Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जज्बे को सलाम; एसिड अटैक के दूसरे दिन जला हुआ हाथ लेकर 10वीं की परीक्षा देने पहुंची छात्रा, फिर…

[ad_1]

बीरभूम से अमर देव पासवान की रिपोर्टः पश्चिम बंगाल (West Bengal) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे ने गिफ्ट देने के बहाने किशोरी पर तेजाब से हमला कर दिया। तेजाब से किशोरी का दाहिना हाथ बुरी तरह से जल गया। यह घटना पश्चिम बंगाल हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा से ठीक एक दिन पहले यानी कल बुधवार को हुई। गुरुवार को किशोरी परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंची।

मेरिट में अपना नाम लाना चाहती है छात्रा

एक छात्र के जीवन की पहली परीक्षा हाईस्कूल का इम्तहान होता है। पश्चिम बंगाल में भी एक किशोरी अपने पहले इम्तेहान की परीक्षा देने के लिए दिन रात एक करके पढ़ाई कर रही थी। उसकी चाहत थी कि वह मेरिट में अपना नाम लेकर आए और परिवार वालों के साथ जिला और प्रदेश में अपना नाम रोशन करे। लेकिन परीक्षा शुरू होने से ठीक एक दिन पहले उसके साथ खौफनाक वारदात हो गई।

इसे भी पढ़ें:  Adani Row: हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडानी समूह को लेकर SEBI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बाजार की अखंडता टूटने नहीं देंगे

यह भी पढ़ेंः धनबाद में परिवार ने किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास, खौफनाक वजह जानकर रहे जाएंगे हैरान

तेजाब से दाहिना हाथ जला

किशोरी के सहपाठी ने उस पर तेजाब से हमला कर किया। हमले में उसका दाहिना हाथ तेजाब जल गया। परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन किशोरी ने हार नहीं मानी। गुरुवार को राइटर मिलने के बाद वह परीक्षा देने पहुंची। यह घटना बीरभूम के नलहाटी थाना क्षेत्र के गांव मेहग्राम की है। घटना के बाद नलहाटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

गिफ्ट देने के बहाने घर से बुलाया और तेजाब फेंका

पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार बीते मंगलवार की शाम छात्रा अपने घर पर पढ़ाई कर रही थी। उस समय उसके स्कूल के एक दोस्त ने उसे गिफ्ट देने के बहाने बाहर बुलाया। दोस्त के बुलाने पर वह घर से निकली ही थी कि दोस्त ने उसे एक चिट्ठी थमा दी गई। आरोप है कि चिट्ठी देने के बाद आरोपी ने किशोरी पर तेजाब से हमला कर दिया और फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें:  गौतस्करी के शक में हुई दो युवकों की हत्या!

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment