Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘वाह कैच हो तो ऐसा’ Shoaib Malik की फिरकी में फंसे रिजवान

[ad_1]

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के 14वें मैच में कराची किंग्स ने 66 रनों मुल्तान सुल्तान टीम को हरा दिया है। इस मैच में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली सुल्तान मुल्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कराची किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए थे, जवाब में मुल्तान की टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर ही ढ़ेर हो गई और 66 रनों से मैच हार गई।

कराची किंग्स के लिए इस मुकाबले में तरबेज तबरेज शम्सी जीत के हीरो रहे। जिन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट निकाले। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है। शम्सी के अलावा इस मुकाबले में Tayyab Tahir ने पहले बल्ले और फिर खतरनाक खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान का अद्भुत कैच पकड़कर कमाल दिखाया।

इसे भी पढ़ें:  14 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी भारतीय टीम, यहां जानें अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन

Tayyab Tahir ने पकड़ा रिजवान का अद्भुत कैच

दरअसल, शोएब मलिक अपनी टीम कराची किंग्स के लिए पारी का 11वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने रिजवान को फंसा लिया। रिजवान के बल्ले से गेंद लगकर हवा में उछली, लिहाजा गली में खड़े Tayyab Tahir ने चीते की रफ्तार से गेंद पर झपट्टा मारा और अद्भुत कैच पकड़ लिया।

Tayyab Tahir ने किया कमाल

कराची किंग्स के लिए इस मुकाबले में तैय्यब ताहिर ने कमाल किया। 29 साल के इस खिलाड़ी ने पहले 65 रनों की शानदार पारी खेली। फिर मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े खिलाड़ी का अद्भुत कैच लपक लिया। ताहिर के बल्ले से इस मुकाबले में 8 चौके और 1 तूफानी छक्का निकला था।

इसे भी पढ़ें:  मैं क्या करूं के सवाल पर पुजारा ने दिया मजेदार जवाब, फिर अश्विन ने लूट ली महफिल

दोनों टीमों की प्लेइँग 11

कराची किंग्स- मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), जेम्स विंस, तैयब ताहिर, शोएब मलिक, इमाद वसीम (सी), बेन कटिंग, इरफान खान, आमेर यामीन, मुहम्मद मूसा, तबरेज शम्सी, आकिफ जावेद

मुल्तान सुल्तान- शान मसूद, मोहम्मद रिजवान (w/c), रिले रोसौव, डेविड मिलर, खुशदिल शाह, कार्लोस ब्रैथवेट, अनवर अली, अकील होसेन, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment