Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Womens T20 WC Final 2023: Shabnim Ismail ने रचा इतिहास…टी20 वर्ल्डकप में चटका डाले इतने विकेट

[ad_1]

Womens T20 WC Final 2023: साउथ अफ्रीका के कैप टाउन में महिला टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमें आमने-सामने हैं। खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने 2 विकेट चटकाते ही इतिहास रच दिया। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।

शबनिम इस्माइल ने आन्या श्रब्सोल का रिकॉर्ड तोड़ा

शबनिम इस्माइल के नाम विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के 32 मैचों में 43 विकेट हो गए हैं। इस मामले मे उन्होंने इंग्लैंड की आन्या श्रब्सोल को पछाड़ा है, जिन्होंने 27 मैचों में 41 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी 42 मैचों में 40 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला फाइनल

अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका टीम को 157 रनों का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने एक बार फिर कमाल की पारी खेली। उन्होंने 53 गेंद में नाबाद 74 रन बनाए। अब मेजबान टीम 157 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  'धोनी के बाद बेहतर हुए पंत...', सौरव गांगुली ने चैंपियन के बारे में दिया बयान

Shabnim Ismail का क्रिकेट करियर

34 साल कीं शबनीम इस्माइल राइट ऑर्म फास्ट-मीडियम गेंदबाजी करती हैं। उन्होंने 127 वनडे में 191 विकेट लिए हैं। जबकि 113 टी20 में उनके नाम 123 विकेट हैं। वह सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेली हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटाके थे। शमनीम का जन्म कैप टाउन में हुआ था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

संभावित एकादश- लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, मारिज़ैन कैप, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

संभावित एकादश- एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

इसे भी पढ़ें:  'रांची में ईशान भी कहेगा...,' रोहित शर्मा ने रजत पाटीदार पर दिया बड़ा बयान



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल