Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

स्टंप में घुस गई Southee की खतरनाक गेंद, हिल भी नहीं पाए Crawley

[ad_1]

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। चौथे दिन न्यूजीलैंड की धमाकेदार वापसी के बाद अब मुकाबला कांटे का हो गया है। कीवी टीम ने यह मुकाबला जीतने के लिए 257 रनों का टारगेट सेट किया है। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खो चुकी है। सलामी बल्लेबाज जैक क्राली को कप्तान टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया।

टिम साउदी ने किया Zak Crawley का शिकार

दरअसल, कीवी टीम के कप्तान टिम साउदी दूसरी पारी में 8वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने खतरनाक इन स्विंगर डाली, जिस पर बल्लेबाज हिल भी नहीं पाया और गेंद स्टंप में घुस गई। आउट होने के बाद बल्लेबाज हैरान रह गया, जबकि कीवी टीम ने जश्न मनाया।

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट स्कोर

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 435 रन बनाए थे। इसके बाद बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 209 रन पर समेट दिया। इंग्लिश टीम ने इसके बाद न्यूजीलैंड को फॉलो आन खिला दिया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट के नुकसान पर 483 रन बना दिए। अब इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 257 रन बनाने हैं।

इसे भी पढ़ें:  Zwigato Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर ‘ज्विगाटो’ ने टेके घुटने, दूसरे दिन भी कपिल शर्मा की फिल्म कमाई करने में नाकाम

इंग्लैंड को जीत के लिए 210 रन बनाना बाकी

दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा है। इस टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल स्टंप हो गया है। यानी इस मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को अभी 210 रन बनाने हैं। इस टीम के पास अभी 9 विकेट हाथ में हैं।

New Zealand Playing 11: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, नील वैगनर

England Playing 11: ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

इसे भी पढ़ें:  KKR vs RCB: कर्ण शर्मा की गेंद पर गच्चा खा गए Andre Russell, खुद के लिए बना गए खराब रिकॉर्ड, देखें video



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment