Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

डीन एल्गर ने दिखाई चालाकी, Blackwood ने बाउंड्री के पास लपक लिया शानदार कैच, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से ओपनिंग करने आए पूर्व कप्तान डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 35 ओवर तक 137 रन ठोक डाले। शानदार बल्लेबाजी करते हुए एल्गर अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। 36वें ओवर में उन्होंने जोसेफ की पहली ही गेंद पर चौका ठोक अपने तेवर दिखा दिए, लेकिन तीसरी ही बॉल पर वे चालाकी दिखाने के चक्कर में आउट हो गए।

इसे भी पढ़ें:  2-3 दिन में क्यों खत्म हो रहे टेस्ट मैच? आरपी सिंह ने बताया...

जर्मेन ब्लैकवुड ने लपका शानदार कैच

ओवर द विकेट आए अल्जारी जोसेफ ने जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, इस बॉल ने टप्पा पड़ने के बाद उछाल लिया और ऑफ स्टंप से दूर जाने लगी। इस पर एल्गर ने चालाकी दिखाते हुए शॉट लगाया और बॉल को फाइन लेग के ऊपर से ठोकना चाहा, लेकिन यहां खड़े फील्डर जर्मेन ब्लैकवुड ने दोनों हाथ ऊपर उठाए और पीछे जाती बॉल को पकड़ इतना शानदार कैच लपका कि सब दंग रह गए। ये कैच लेने के बाद वे मैदान में गिर गए, लेकिन बॉल उनके हाथ से नहीं छूटी।

और पढ़िए – इंदौर टेस्ट में यह खिलाड़ी बन सकता है रोहित शर्मा का खतरनाक हथियार, ऑस्ट्रेलिया के उड़ जाएंगे होश!

और पढ़िए – शेष भारत की टीम से मयंक मारकंडे बाहर, घातक ऑलराउंडर को मिली जगह

इसे भी पढ़ें:  टीना दत्ता और शालिन भनोट रिश्ते पर घरवालों ने उठाए सवाल

एल्गर ने ठोके 71 रन

इस तरह शतक की ओर बढ़ रहे डीन एल्गर को 71 रन पर पवेलियन जाना पड़ा। एल्गर ने कुल 118 गेंदें खेलीं और 11 चौके ठोके। साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे नंबर पर डेब्यू करने वाले बल्लेबाज टॉनी डे जोर्जी उतरे। स्कोर की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने 52 ओवर में 1 विकेट खोकर 201 रन बना लिए हैं। एडेन मार्करम 92 रन बनाकर खेल रहे हैं। वे शतक के बेहद करीब हैं।

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment