Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

LG ने केजरीवाल के प्रस्ताव को दी मंजूरी

[ad_1]

Delhi Politics: दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने बुधवार को CM अरविंद केजरीवाल के कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को नए विभाग आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। केजरीवाल ने गहलोत को आठ और आणंद को 10 विभाग आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा था।

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के सरकार में अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल की ओर से ये प्रस्ताव भेजा गया था। सिसोदिया को शराब नीति घोटाला मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था जबकि सत्येंद्र जैन को पिछले साल 30 मई को PMLA मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

इसे भी पढ़ें:  प्रोजेक्ट 'टाइगर' पर जयराम रमेश ट्वीट कर केंद्र पर साधा निशाना

गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी

दिल्ली सरकार की ओर से एक अधिसूचना में गहलोत को वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और जल विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा गहलोत के पास पहले से भी कई अन्य विभाग हैं।

आनंद को शिक्षा (पहले सिसोदिया के पास), भूमि और भवन, सतर्कता (सिसोदिया के पास भी), सेवा, पर्यटन, कला, संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और उद्योग सौंपा गया है।

इस बीच, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम उपराज्यपाल वीके सक्सेना को मंत्रियों के रूप में पदोन्नत करने के लिए भेजे हैं।

इसे भी पढ़ें:  देश में अचानक बढ़ने लगा करोना

सीबीआई ने रविवार को सिसोदिया को किया था गिरफ्तार

सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था। सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति बनाने और लागू करने में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले की जांच चल रही थी।

गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे थे, लेकिन उनकी याचिका पर कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया था। बता दें कि सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment