कुल्लू |
कुल्लू से शिमला जा रही परिवहन निगम की बस मंडी-कुल्लू सीमा पर नगवाईं के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त बस में 14 यात्री सवार थे। इस सड़क हादसे में परिचालक को गंभीर चोट लगी है। इसके अलावा चार और लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार नॉन स्टॉप बस सुबह साढ़े छह बजे कुल्लू से शिमला के लिए जा रही थी। करीब सात बजे बस जब फोरलेन पर नगवाईं से जा रही थी, तो यह मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस जगह ये हादसा हुआ, वहां 10 मीटर की दूरी पर दो मोड़ हैं। चालक ने एक मोड़ तो काट लिया, लेकिन दूसरे को काटते वक्त बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे परिचालक को चोट अधिक लगने के कारण उसे नगवाईं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी सवारियों को हल्की चोट होने के कारण घर भेज दिया है










