Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘पुष्पा’ के बाद अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म कौन सी होगी?

[ad_1]

Allu Arjun’s next film: ‘पुष्पा’ के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अगली फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। कौन सी फिल्म होगी? कब रिलीज होगी? अभिनेत्री कौन होगी? इन सब सवालों से पर्दा उठ गया है।

बता दें कि फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है, लेकिन फिल्म का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं और यह ‘अर्जुन रेड्डी’ फेम संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित है।

भारतीय सिनेमा के तीन पॉवरहाउस, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, डायरेक्टपर संदीप रेड्डी वांगा और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के एक साथ आने से फिल्म से भारी-भरकम कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है। इस एसोसिएशन के तहत फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स प्रोडक्शन और भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया जाएगा।

प्रोड्यूसर भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, को-प्रोड्यूसर शिव चानना के साथ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हाल ही इस कोलाबोरेशन को औपचारिक रूप देने के लिए मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़ें:  'नीलामी में बिना बिके रहना चाहता था...', RCB के खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की इस फिल्म का फिल्मांकन संदीप वांगा की ‘स्पिरिट’ की समाप्ति के ठीक बाद शुरू होगा, जिसे टी-सीरीज फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा भी प्रोड्यूस किया गया है।

अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म कब आएगी? फिल्म की स्टारकास्ट क्या होगी? फिल्म की शूटिंग कहां होगी? बजट क्या होगा? अभिनेत्री बॉलीवुड से होगी या साउथ से? इस अभी सस्पेंस बना हुआ है। हां, जल्द ही इस पर से भी पर्दा उठ जायेगा।

क्यों नहीं की अल्लू अर्जुन ने ‘जवान’

अल्लू अर्जुन टॉलीवुड के प्रख्यात एक्टर हैं और चुनिंदा फिल्में ही करते हैं। बताया जाता है कि शाहरुख खान की हालिया सुपरहिट फिल्म जवान में अल्लू अर्जुन के भी स्क्रीन शेयर करने की खबरें थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, जो रोल अल्लू अर्जुन को ऑफर हुआ था, वह उन्हें पसंद भी आया था। ऐसे में एक ही सवाल बनता है कि क्या अल्लू अर्जुन को कैमियो रोल करना पसंद नहीं है? खैर, बात चाहे कुछ भी हो, लेकिन तो तय है कि पुष्पा के बाद अल्लू अर्जुन को लेकर हिंदी दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है।

इसे भी पढ़ें:  क्विंटन डी कॉक ने तोड़ डाला केएल राहुल का रिकॉर्ड



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल