Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दिल्ली में सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम

[ad_1]

Satish Kaushik Passed Away: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश चंद्र कौशिक का पोस्टमॉर्टम आज दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में किया जाएगा। बता दें कि सतीश कौशिक का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया। इसके बाद सुबह 5:30 बजे उनका शव दीन दयाल अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक, उनके शव का पोस्टमॉर्टम सुबह 11 बजे किया जाएगा।

पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार सुबह इस दुखद खबर की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। ओम् शांति!

सतीश कौशिक शेयर की थी होली की तस्वीरें

हार्ट अटैक से पहले सतीश कौशिक ने मुंबई में जमकर होली खेली थी। उन्होंने होली की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फोटोज शेयर करते हुए सतीश ने लिखा था कि जूहू के जानकी कुटिर में जावेद अख्तर, बाबा आज्मी के साथ खूब रंगों भरी होली खेली। इस दौरान न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा से भी मुलाकात हुई, सभी को हैप्पी होली।

इसे भी पढ़ें:  Operation Sindoor: पाकिस्तानी ठिकानों पर भारतीय सेना के विमानों का हमला.!

बताया जा रहा है कि बुधवार को दिल्ली में एक करीबी दोस्त की होली पार्टी में शामिल होने के लिए सतीश कौशिक यहां आए थे। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। सतीश चंद्र कौशिक 13 अप्रैल, 1956 को पैदा हुए थे। वे बॉलीवुड में बतौर एक्टर, डायरेक्टर, प्रॉड्यूसर, कॉमेडियन और स्क्रिप्ट राइटर काम किया।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल