Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

2 लेंगे…2 लेंगे…भागना, विराट कोहली ने दूसरे छोर पर लगाई आवाज, अगली ही बॉल पर रनआउट हो गए उमेश यादव, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट में कई दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। रविवार को चौथे दिन विराट कोहली की शानदार पारी के साथ अक्षर पटेल का धमाका देखने को मिला। विराट ने जहां 186 रन जड़े तो वहीं अक्षर ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। अक्षर के आउट होने के बाद अश्विन 7 और उमेश यादव बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उमेश को तो एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें विराट कोहली के कॉल पर रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। ये नजारा 177वें ओवर में देखने को मिला।

इसे भी पढ़ें:  Dewald Brevis ने खड़े-खड़े खेला नो लुक शॉट, जड़ दिया गगनचुंबी छक्का, देखें वीडियो

2 लेंगे…2 लेंगे…भागना

अश्विन के आउट होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट पर 568 रन हो चुका था। विराट 183 रन बनाकर खेल रहे थे। वह मर्फी के अगले ओवर में डबल सेंचुरी के लिए कुछ रन जुटाना चाहते थे। 178वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद कोहली ने बिना रन लिए निकाल लीं। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद से पहले दूसरे छोर पर खड़े उमेश यादव को आवाज लगाकर कहा- 2 लेंगे…2 लेंगे…भागना।

पीटर हैंड्सकॉम्ब ने रॉकेट थ्रो से उड़ाया स्टंप

इसके बाद मर्फी ने अगली गेंद डाली तो विराट ने इसे टक कर मिडविकेट की ओर घुमा दिया। बॉल दूर जाने लगी तो पहले से ही तैयार विराट और उमेश तेज भागने लगे। दोनों बल्लेबाजों ने एक रन तो पूरा कर लिया, लेकिन जैसे ही उमेश दूसरा रन लेने के लिए दूसरे छोर पर पहुंचने लगे पीटर हैंड्सकॉम्ब ने शानदार फील्डिंग का नजारा दिखाया और रॉकेट थ्रो से स्टंप उड़ा दिया। उमेश इससे पहले कि अपने एंड तक पहुंच पाते, वे रनआउट हो गए। आखिरकार कोहली के कॉल पर उमेश को बिना गेंद खेले डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। अगले दो ओवर के अंदर कोहली भी 186 रन बनाकर आउट हो गए।

बहरहाल, श्रेयस अय्यर की चोट के चलते गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने पहली पारी में 571 रन का स्कोर बनाया। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में 3 रन बना लिए हैं और वह 88 रन से पीछे चल रही है। मैच यूं तो ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, ऐसे में पांचवें दिन का खेल देखने लायक होगा।

इसे भी पढ़ें:  Jos Buttler ने हवा में उछलकर लपका प्रभसिमरन का शानदार कैच, देखें Video

उमेश यादव का विकेट देखने के लिए यहां क्लिक करें।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment