Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mumbai Crime News: शख्स ने 60 कंपनियों से की 3 करोड़ की ठगी, खुद को बताता था ‘जगन मोहन रेड्डी’

[ad_1]

Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस की साइबर सेल यूनिट ने एक 28 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार शख्स ने खुद को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बताकार एक इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन को ठगा था। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान नागराजू बुदुमुरु के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, बुदुमुरु ने खुद को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी बताकर करीब 60 कंपनियों से करीब 3 करोड़ रुपये की ठगी की है। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुद को आंध्र प्रदेश का सीएम बताकर एक इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता को बुलाया। आरोपी ने कहा कि उसे इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन के प्रबंध निदेशक का नंबर चाहिए। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी एमडी से बात करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Kargil Vijay Diwas Memories: यादें! कारगिल युद्ध में देश की खातिर 550 वीरों ने दी अपने प्राणों की आहुति..

और पढ़िए – Mumbai Crime News: लालबाग में प्लास्टिक बैग में टुकड़ों में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, हिरासत में बेटी

आरोपी ने इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन से ऐसे की ठगी

पुलिस ने बताया कि प्रबंध निदेशक (MD) का नंबर मिलने के बाद आरोपी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री होने का दावा करते हुए एमडी से संपर्क किया और एक क्रिकेटर की किट के प्रायोजन के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन से 12 लाख रुपये मांगे। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने आंध्र क्रिकेट संघ के नाम से फर्जी दस्तावेज और एक ईमेल आईडी भी भेजा, जिसमें दावा किया गया कि ये दस्तावेज क्रिकेटर का है, जिसके बाद 12 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई।

इसे भी पढ़ें:  Bengaluru-Mysuru Expressway: 118 KM लंबाई, 8480 करोड़ रुपये लागत... जानें बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की पूरी डिटेल

दस्तावेजों की जांच के बाद जब पीड़ितों को पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है, तो इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता ने जनवरी में पुलिस शिकायत दर्ज की, जिसके बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू की और बाद में आरोपी को ट्रैक किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 419, 420, 465 और 467 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

और पढ़िए – कानपुर कमिश्नरी कोर्ट में वकीलों ने पुलिसवालों को पीटा, सिपाही ने 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला है आरोपी

मुंबई पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल और आरोपी की ट्रैकिंग के दौरान जानकारी मिली कि वह ओडिशा की सीमा से लगे आंध्र के श्रीकाकुलम जिले में रहता है। पुलिस ने यह भी पाया है कि आरोपी बुदुमुरु के खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में ठगी के कम से कम 30 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के बैंक अकाउंट्स से 7.6 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Air Force Convoy Attack: जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक सैनिक शहीद, 4 घायल

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल