Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक कल से, अखिलेश यादव पहुंचे

[ad_1]

Kolkata: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में होने वाली समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (National Executive Meeting) में शामिल होने के लिए पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पहुंच चुके हैं।

यहां पहुंच कर उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे पहली बार कोलकाता नहीं आए हैं। इससे पहले छह बार यहां आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के लिए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  शिकागो एयरपोर्ट पर फंसे 300 यात्री, पैसेंजर्स बोले- हमें नहीं पता कब दिल्ली पहुंचेंगे?

2024 में देश से भाजपा का करेंगे सफायाः अखिलेश

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अखिलेश यादव ने बताया कि बंगाल में हम पहली बार नहीं आए हैं। छठी बार बंगाल आए हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में 2024 में किस तरह भाजपा का देश से सफाया हो, इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सुझाव देंगे और पार्टी की दिशा तय करेंगे।

दीदी ने भाजपा का किया है मुकाबला

बंगाल में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए कोलकाता पहुंचने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वे दीदी (ममता बनर्जी) से मिलने जा रहे हैं। कहा कि मुझे उम्मीद है कि जिस तरह दीदी ने भाजपा का मुकाबला किया था, वैसे ही आने वाले समय में भाजपा का झारखंड, यूपी और दक्षिण भारत समेत देशभर से सफाया करना है।

इसे भी पढ़ें:  Skill Development Scam: पूर्व CM Chandrababu Naidu को 14 दिन के लिए भेजा जेल, टीडीपी ने किया बंद का आह्वान

भाजपा के हथियार हैं ईडी, सीबीआई और आईटी

कोलकाता हवाई अड्डे पर निकलते समय अखिलेश यादवव ने कहा कि ईडी, सीबीआई और आयकर भाजपा के राजनीतिक हथियार हैं। उत्तर प्रदेश में विधायकों समेत हमारे (सपा) कई नेता झूठे और मनगढ़ंत मुकदमों में जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि जो भी धमकी देता है तो भाजपा उन विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए ईडी और सीबीआई भेजती है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल