Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और T-20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 2 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की वापसी

[ad_1]

नई दिल्ली: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में एंजेलो मैथ्यूज दो साल से अधिक समय के बाद वापसी करेंगे जबकि कुसल परेरा लगभग एक साल में पहली बार खेलने के लिए तैयार हैं। दोनों खिलाड़ी ODI और T20I टीम का हिस्सा हैं। स्क्वाड में अनकैप्ड बल्लेबाज लसिथ क्रोस्पुल्ले और साहन अराचचगे भी शामिल हैं। बैटर नुवानिडु फर्नांडो टी20 डेब्यू के लिए कतार में हैं, जबकि सीमर मथीशा पथिराना अपनी पहली वनडे कैप की तलाश में होंगे। अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, नुवान तुषारा और जेफरी वांडरसे जनवरी में भारत का दौरा करने वाली टीम से बाहर हो गए थे। कंधे की चोट से उबरने के 16 महीने बाद परेरा की वापसी हुई है।

इसे भी पढ़ें:  KKR ने नए कप्तान का किया ऐलान, इस बल्लेबाज को सौंपी कमान

मैथ्यूज ने अपनी फिटनेस में किया सुधार

मार्च 2021 में श्रीलंका के वेस्ट इंडीज दौरे के बाद से मैथ्यूज ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने कुछ समय पहले सीमित ओवरों में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ श्रीलंका ए के लिए दो मैच खेले जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक बनाया। जबकि लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्टार्स के लिए 40.20 की औसत से 201 रन बनाए। उन्होंने पिछले एक साल में अपनी फिटनेस में सुधार किया है।

ये होंगे नए चेहरे

ओपनर लसिथ क्रोस्पुल्ले ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो शतक और साथ ही उनके खिलाफ लिस्ट-ए मैच में अर्धशतक लगाया था। लायंस के खिलाफ अराचचगे ने भी शानदार प्रदर्शन किया। नुवानिडू ने भी लायंस के खिलाफ दो बार 50 से अधिक स्कोर बनाकर प्रभावित किया। क्रोस्पुल्ले और नुवानिडु टी20ई टीम का हिस्सा हैं, जबकि अराचिज एकदिवसीय मैचों में खेलेंगे।

इसे भी पढ़ें:  पीएसएल का ये मुकाबला जैसे इंडिया-पाकिस्तान का मैच, पाकिस्तानी दिग्गज ने बताई वजह

अविष्का फरनांडो बाहर

हालांकि इस टीम में अविष्का फरनांडो को बाहर कर दिया गया है। वहीं राजपक्षे भी बाहर हो गए हैं। दोनों टीमों की कप्तानी दासुन शनाका करेंगे। जिसमें कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, सदीरा समरविक्रमा और चामिका करुणारत्ने वनडे और टी-20 दोनों टीमों में शामिल रहेंगे। कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन और पथिराना को भी दोनों टीमों में नामित किया गया है। दुष्मांथा चमीरा चोट के कारण बाहर हो गए हैं। मदुशान ने टी20ई टीम में उनकी जगह ली है, जबकि पथिराना को उनकी जगह एकदिवसीय टीम में जगह दी गई है। श्रीलंका ऑकलैंड में 25 मार्च से शुरू होने वाले वनडे के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेलेगा। टी20 सीरीज 2 अप्रैल से शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें:  Bholaa Box Office Collection Day 12: 100 करोड़ क्लब से बस इतनी दूर ‘भोला’, 12वें दिन फिल्म ने की इतनी कमाई

टी20 टीम:

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चेरित असलंका, कुसल परेरा, लसिथ क्रोस्पुल्ले, सदीरा समाराविक्रमा, नुवानिडु फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षणा, दुनिथ वेलालगे, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, प्रमोद मदुशन।

वनडे टीम: 

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, चरिथ असालंका, सादीरा समाराविक्रमा, धनंजया डी सिल्वा, साहन अराचचिगे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment