Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट के बीच ममता बनर्जी ने ओडिशा के CM पटनायक से की ‘शिष्टाचार’ मुलाकात, जानें सियासी मायने

[ad_1]

Odisha: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात की। इसके बाद अचानक राजनीतिक गलियारे में तीसरे मोर्चे को लेकर फिर चर्चा तेज हो गई है। ममता बनर्जी ने ही भाजपा के खिलाफ क्षेत्रीय दलों को जोड़ने की कवायद शुरू की है।

हालांकि ममता बनर्जी ने बैठक को ‘शिष्टाचार भेंट’ कहा। वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। हमने देश के संघीय ढांचे को स्थायी और मजबूत बनाने का संकल्प लिया है। कोई अन्य राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

दोनों नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तीसरे मोर्चे या क्षेत्रीय गठबंधन की संभावनाओं से जुड़े सवालों को टाल दिया।

अखिलेश ने कहा था- हम ममता के साथ

बीते दिनों यूपी में प्रमुख विपक्षी दल और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोलकाता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की थी। अखिलेश ने ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी। इस दौरान गैर कांग्रेसी मोर्चा बनाने को लेकर चर्चा की गई थी।

इसे भी पढ़ें:  बंगाल के एकबालपुर-मोमिनपुर हिंसा मामले में NIA ने की छापेमारी

कर्नाटक और दिल्ली का दौरा करेंगी ममता बनर्जी

ममता बनर्जी का शुक्रवार को कोलकाता में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी से भी मिलने का कार्यक्रम है। वह इस महीने के अंत में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से भी मिल सकती हैं। क्षेत्रीय दलों का मानना है कि वे 2024 में बीजेपी से मुकाबला करने के बेहतर तरीके से तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: कोयला तस्करी मामलाः ममता सरकार में मंत्री मलय घटक को ED का नोटिस, पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment