Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना में 63.58 ग्राम चिट्टे सहित युवक-युवती गिरफ्तार

ऊना में 63.58 ग्राम चिट्टे सहित युवक-युवती गिरफ्तार

ऊना|
ऊना जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स ने बाइक सवार पंजाब निवासी युवक युवती
को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हेरोइन की मात्रा 63.58 ग्राम पाई गई। पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिउया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के साथ एक छोटा बच्चा भी बाइक पर सवार था।

मामले में पकडे गए अरोपितों की पहचान पंजाब के रोपड़ जिला की नंगल तहसील के गोलनी निवासी रूपलाल पुत्र राम आसरा और उसके साथ बाइक पर सवार 27 वर्षीय नंगल निवासी निशा पत्नी प्रदीप कुमार के तौर पर हुई है।

इसे भी पढ़ें:  Chintpurni Mahotsav Ruckus: चिंतपूर्णी महोत्सव में हंगामे के बीच बब्बू मान का शो रोका गया, मंच से डिप्टी सीएम की एसपी को फटकार, शांति अपील रही बेअसर..!

मिली जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एडिशनल एसपी कुलभूषण वर्मा की अगुवाई में गठित की गई टीम ने संतोषगढ़ के इंद्र पैलेस के पास नाकेबंदी की थी। इसी दौरान बाइक(पीबी 74सी 0676) पर सवार एक युवक, युवती और छोटा बच्चा उस टीम की तरफ आते दिखे। पुलिस ने बाइक सवारों को रोका और पूछताछ शुरू कर दी इसी दौरान बाइक की स्पीड मीटर के पास एक लिफाफा छुपा हुआ पाया गया। जिसे निकालने पर चेक किया तो उसमें हेरोइन की बरामदगी हुई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करते हैं उनके खिलाफ केस दर्ज किया जबकि छोटे बच्चे को पंजाब के रोपड़ जिला के तहत रहने वाले उसके नाना के सुपुर्द कर दिया गया है। एएसपी संजीव भाटिया ने ममाले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  पांच दिन के पुलिस रिमांड पर ऊना पटाखा फैक्‍ट्री ब्लास्ट का मुख्‍य आरोपित
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल