Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारत में नए COVID-19 केसों में 16% बढ़ोतरी

कोरोना संक्रमण

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
देशभर में COVID-19 के केसों में पिछले 24 घंटों की तुलना में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है| भारतभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 47,262 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल नवंबर के बाद रोज़ाना केसों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है| 7 नवंबर, 2020 के बाद नए मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है, जिस दिन 50,356 नए मरीज़ सामने आए थे|

महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े
बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,34,058 हो गई है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 275 मरीज़ों की मौत भी दर्ज हुई है, जिसके चलते देश में कुल मौतों का आंकड़ा 1,60,441 हो गया है| पिछले 24 घंटे में 23,907 संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 1,12,05,160 हो गया है|

इसे भी पढ़ें:  रेलवे स्टेशन पर ड्रम में मिली महिला की लाश

दिल्ली में ‘बेकाबू’ हुआ कोरोना; बाजार, मॉल, मेट्रो व धार्मिक स्थलों पर सख्ती बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं| इसके अलावा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक 5,08,41,286 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है|

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,64,38,861 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,25,628 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों की संख्या में सबसे ज्‍यादा वृद्धि दर्ज की गई है, नए मामलों में उनका 80.90 प्रतिशत योगदान है। इस बीच, सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग 1 अप्रैल से खुद को टीका लगवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  अमित शाह करेंगे पटना दौरा, इस समारोह में लेंगे भाग
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment