Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हमीरपुर के युवक को किसान आंदोलन में शामिल होना पड़ा भारी,पिता ने संपत्ति से किया बेदखल

पूर्व सैनिक अजमेर सिंह

दिल्ली में किसान आंदोलन में बेटे का शामिल होना एक पिता को इतना नागवार गुजरा कि पिता ने बेटे को अपनी संपति से ही बेदखल कर दिया| मामला मामला हिमाचल के हमीरपुर जिले बड़सर उपमंडल के जमली गांव का है|

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के जमली गांव के पूर्व सैनिक अजमेर सिंह ने कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कहा कि उसके इकलौते बेटे परमजीत सिंह को यह तक पता नहीं कि कब कौन सी फसल बीजी जाती है और घर में बैठकर मुफ्त का खाना खाता है|

पूर्व सैनिक ने आंदोलन को गलत बताते हुए दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई कि आंदोलन में शामिल उसके देशद्रोही बेटे के खिलाफ कार्रवाई की जाए| अजमेर सिंह वर्ष 2005 में सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं और गांव में ही एक दुकान के साथ-साथ में खेतीबाड़ी करते हैं|

इसे भी पढ़ें:  नड्डा पहुंचे धर्मशाला: नगरोटा-बगवां में रोड शो से पार्टी कार्यकर्ताओं में फूंकेंगे नई जान

अजमेर सिंह भारतीय सेना से वर्ष 2005 में सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति के बाद वह अपने गांव में ही एक दुकान चलाते हैं और साथ में खेतीबाड़ी करते हैं। परमजीत उनका इकलौता बेटा है, जिसकी शादी हो चुकी है। बहू और पोती घर पर हैं, जबकि बेटा दिल्ली में किसान आंदोलन में भाग लेने तीन-चार दिन पहले पहुंच गया। एक चैनल पर बेटे को इंटरव्यू देते हुए अजमेर सिंह ने पहचान लिया। स्थानीय चैनल पर दिए इंटरव्यू में परमजीत ने किसानों के आंदोलन को सही बताया और चैनल पर ही प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। यह देखकर अजमेर सिंह भड़क गया और अब उसने अपने बेटे को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  SFJ के गुरपतवंत सिंह पन्नू को गंभीरता से न लें: सीएम जय राम ठाकुर
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment