Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

धर्मपुर में 9 प्रवासी मजदूरों को गाड़ी से कुचलने वाले आरोपी चालक की बेल रद्द, पुलिस ने जेल भेजा

कोर्ट, HPPSC: Result of Judicial Services Combined Examination 2023

सोलन।
सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में सात मार्च को एक इनोवा कार से 9 प्रवासी मजदूरों को कुचलने के दिल दहला देने वाले मामले में आरोपित चालक की बेल रद्द हो गई है। सेशन कोर्ट की अदालत सोलन ने बेल को रद्द किया है। जिसके बाद सोलन पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि सेशन कोर्ट ने धर्मपुर में 9 प्रवासी मजदूरों के कुचलने के मामले में चालक की बेल को रद्द किया है। बेल रद्द होने के बाद चालक को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  SC-ST Development Fund: एससी-एसटी विकास निधि के लिए “स्पेशल एक्ट” बनाने के लिए मुहिम तेज हुई

बता दें कि बीते दिन 7 मार्च को सोलन जिले के धर्मपुर में शिमला-कालका नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने 9 मजदूरों को रौंद दिया। इस हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में मृतक और घायल मजदूर यूपी और बिहार के रहने वाले थे। वहीं पुलिस गिरफ्त में आए चालक की पहचान सोलन जिले के कसौली निवासी 23 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई थी। हालांकि इस दिल दहला देने वाले हादसे को अंजाम देने वाले मामले में आरोपित चालक को जमानत मिल गई थी लेकिन आरोपित चालक के पास केवल दोपहिया वाहन चलाने का ही लाइसेंस था। इस पर पुलिस ने उसकी बेल को रद्द करवाने का ग्राऊंड तैयार किया था। जिसके बाद कोर्ट ने उसकी बेल रद्द कर दी।

इसे भी पढ़ें:  Baddi News: गुरु गोबिंद सिंह के आदर्शों को अपनाने का आह्वान..!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल