कसौली |
SC-ST Development Fund: हिमाचल प्रदेश में एससी-एसटी समुदायों की विकास निधि के लिए “ स्पेशल ऐक्ट ” बनाने की मुहिम जोर पकड़ती जा रही है। दरअसल, सरकार द्वारा एससी-एसटी सब प्लान के प्रावधानों को धीरे-धीरे लगभग समाप्त करने की वजह से, एससी- एसटी समुदायों में भारी रोष है। एससी- एसटी समाज के लोग सरकार से एससी-एसटी सब प्लान के लिए, आनुपातिक बजट और “ स्पेशल ऐक्ट ” बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि उनके समग्र विकास के हित सुरक्षित रह सकें।

भवानी पठानिया ने Moye Moye और #JaiSuprimCourt के तंज से बागियों को चिढ़ाया…
Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट की SBI को फटकार- इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल को लेकर सेलेक्टिव न बने