Gold Silver Rate Today: सोने चाँदी के दामों में प्रतिदिन उतार चढ़ाव आते रहते है। ऐसे में आज यानि 6 अप्रैल को भी भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल बना हुआ है। पहली बार सोना 70 हजार के पार पहुंच गया है। जबकि चांदी का भाव 81 हजार से ऊपर निकल गई है।
फिलहाल बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 64,772 के ऊपर निकल गया है। जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 70,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमतों में उछाल के बाद ये 81,130 रुपये प्रति किग्रा हो गया है।
Gold Silver Rate Today: सोने के दाम के बारे में जानें
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का भाव शुक्रवार शाम को 0.05 प्रतिशत यानी 37 रुपये गिरकर 70,599 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव 0.02 फीसदी यानी 13 रुपये गिरकर 80,850 रुपये प्रति किग्रा पर दर्ज किया गया।
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 1.76 प्रतिशत यानी 40.60 डॉलर चढ़कर 2,349.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 1.30 प्रतिशत यानी 0.35 डॉलर के इजाफे के बाद 27.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है
सोने की शुद्धता
24 कैरेट -99.9%
23 कैरेट -95.6%
22 कैरेट -91.6%
21 कैरेट -87.5%
18 कैरेट -75.0%
17 कैरेट -70.8%
14 कैरेट -58.5%
10 कैरेट -41.7%
9 कैरेट -37.5%
8 कैरेट -33.3%
ध्यान देने वाली एक महत्वपूर्ण बात यह है कि सोना जितना कम कैरेट होगा उतना ही मजबूत होगा। धातु खरीदने से पहले हमेशा देश में सोने की कीमतें देखें।
देश के प्रमुख महानगरों में Gold-Silver Rate Today
राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 64,543 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही हैं। जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 70,410 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 80,850 रुपये प्रति किग्रा चल रही है। मुंबई में सोना (22 कैरेट) 64,653 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 70,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत 80,990 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं।
वहीँ कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 64,570 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 70,440 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। जबकि चांदी की कीमत कोलकाता में 80,880 रुपये प्रति किग्रा हो गया है। चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 64,845 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 70,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत चेन्नई में 81,220 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है।
हमीरपुर की जनता की भावनाओं से खेले जिला के व्यापारी विधायक :- राजीव राणा
Shimla News: शिमला में सरकारी गाड़ी के नीचे आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत