नाहन |
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ( DGP Sanjay Kundu ) ने शुक्रवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को सिरमौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिरमौर से सटी सीमाओं का जायजा भी लिया। इसके बाद डीजीपी जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे।
इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर राज्य में विशेष चौकसी बरती जा रही है। सिरमौर जिला से हरियाणा, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश तीन पड़ोसी राज्यों की 225 किलोमीटर की सीमा लगती है। लिहाजा सीमाओं पर पूरी मुस्तैदी से पेट्रोलिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सिरमौर के एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमाओं पर पैदल गश्त की जाए, ताकि राज्य में प्रवेश करने के लिए हरेक रास्ते का पता हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में, नकदी प्रवाह कम हो गया है और यूपीआई के माध्यम से धन का प्रवाह कई गुना बढ़ गया है।

Himachal: सीएम सुक्खू बोले -15 करोड़ में बिके बागी विधायक, सरगना ने लिए होंगे अधिक पैसे
Himachal: सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू को भेजा 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस
Petrol Diesel Today Price: जानें आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें,
DGP Sanjay Kundu |