DGP Sanjay Kundu बोले-चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया और UPI के माध्यम से होने वाले लेन-देन पर भी नजर

Photo of author

Tek Raj


DGP Sanjay Kundu बोले-चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया और UPI के माध्यम से होने वाले लेन-देन पर भी नजर

नाहन |
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ( DGP Sanjay Kundu ) ने शुक्रवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को सिरमौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिरमौर से सटी सीमाओं का जायजा भी लिया। इसके बाद डीजीपी जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे।

इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर राज्य में विशेष चौकसी बरती जा रही है। सिरमौर जिला से हरियाणा, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश तीन पड़ोसी राज्यों की 225 किलोमीटर की सीमा लगती है। लिहाजा सीमाओं पर पूरी मुस्तैदी से पेट्रोलिंग की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सिरमौर के एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमाओं पर पैदल गश्त की जाए, ताकि राज्य में प्रवेश करने के लिए हरेक रास्ते का पता हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में, नकदी प्रवाह कम हो गया है और यूपीआई के माध्यम से धन का प्रवाह कई गुना बढ़ गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example