स्पोर्ट्स डेस्क |
भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव IPL इतिहास में डेब्यू के बाद लगातार 2 मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही 21 वर्षीय मयंक यादव IPL इतिहास में 155kmph की रफ्तार से ज्यादा 3 गेंद डालने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। जो काम दिग्गज सैकड़ों बॉल डालकर भी नहीं कर सके, सिर्फ 48 गेंद में मयंक यादव ने उस कंपिटिशन का इतिहास बदल दिया।
मयंक के नाम IPL में 155 से ज्यादा स्पीड वाली तीन गेंदें हैं। उन्होंने ब्रेट ली, शॉन टेट, शोएब अख्तर, डेल स्टेन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। मयंक समेत कुल 5 ही बोलर इस लीग में 155 से ज्यादा तेज गेंदें फेंक पाए हैं। शॉन टेट के नाम इस लीग में सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड है। उन्होंने 157.71 की स्पीड वाली गेंद डाल रखी है।
इस लिस्ट में उमरान मलिक, लॉकी फ़र्ग्युसन, अनरिख नॉर्क्या और उमरान मलिक भी शामिल हैं। लेकिन कोई भी बोलर 155 से ऊपर 3 गेंदें नहीं फेंक पाया है। मयंक ने अभी तक 156.7, 155.8 और 155.3 की स्पीड वाली गेंदें डाली हैं। मयंक का रिकॉर्ड इसलिए भी खास है, क्योंकि इन बोलर्स ने सैकड़ों गेंदें फेंक रखी हैं और मयंक अभी तक 50 गेंदें भी नहीं डाल पाए हैं। मयंक ने इसके साथ ही IPL 2024 की सबसे तेज गेंद का अपना ही रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्होंने कैमरन ग्रीन को 156.7 की स्पीड वाली गेंद डाली। पिछले रिकॉर्ड में इन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ़ 155.8 की स्पीड वाली गेंद डाली थी।

इस तरह लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद मयंक यादव ने अब अपना अगला टारगेट बता दिया है। 21 साल के मयंक ने दो मैचों में अपनी तूफानी स्पीड से 6 विकेट लेने के बाद कहा, लगातार दो बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीतकर काफी अच्छा लग रहा है। मुझे इस बात की भी ख़ुशी है कि हमने दोनों मैच जीते और मेरा टारगेट यही है कि मैं जितना अधिक संभव हो सके, भारत के लिए खेल सकूं। मेरे हिसाब से ये तो सिर्फ शुरुआत है और मेरे प्रमुख लक्ष्य टीम इंडिया में जगह बनाना है।
मयंक यादव ने दोनों मैचों में अपनी स्पीड से सभी का ध्यान खींचा। वह IPL में लगातार 150Kmph से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, मयंक यादव ने RCB के खिलाफ इस IPL 2024 सीजन की सबसे तेज 156.7Kmph की रफ्तार वाली गेंद भी फेंकी। RCB के सामने भी मयंक यादव ने 150Kmph से ज्यादा की रफ्तार के साथ 4 ओवर के स्पेल में 14 रन देकर 3 विकेट झटके।
मयंक यादव ने अपनी स्पीड को लेकर कहा, मेरे हिसाब से इस स्पीड से गेंदबाजी करने के लिए कई सारी चीजें महत्वपूर्ण हैं। इसमें मेरी डाइट, नींद और कड़ी ट्रेनिंग शामिल हैं। अगर आप तेज गेंदबाजी करना चाहते हैं, तो फिर आपको अपने खान-पान व रिकवरी पर भी अधिक से अधिक ध्यान रखना चाहिए। मयंक यादव IPL के इतिहास में डेब्यू के बाद लगातार 2 मैन ऑफ द मैच का खिताब बजीतने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।
Upcoming New Cars: इंडियन मार्केट में अप्रैल महीने में लॉन्च हो रहीं ये कार, मचाएंगी धमाल
Upcoming Cars in India 2024: These top cars are going to be launched in India this month
Shimla Boy Murder in Chandigarh: हिमाचल के युवक की चंडीगढ़ में हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग और गेंदबाजों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया
Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में तगड़ा उछाल, जानें क्या है नए रेट