Rajasthan Royals defeated Delhi Capitals: IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग और गेंदबाजों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। संजू सैमसन की टीम की यह लगातार दूसरी जीत रही। राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 185 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली 5 विकेट पर 173 रन ही बना सकी। जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में जीत के लिए दिल्ली की टीम को आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे, लेकिन केवल 5 ही बने। इससे पहले राजस्थान की ओर से रियान पराग ने 84 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। इसमें 7 चौके व 6 छक्के शामिल रहे। उनके बाद आर अश्विन ने 29 रन बनाए। दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, तो ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 44 रन बनाए लेकिन ये पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकी। IPL 2024 में दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है। उसे पहले मैच में पंजाब किंग्स ने हराया था। वहीं राजस्थान ने दिल्ली से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी।
राजस्थान की टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हालत खस्ता हो गई। यशस्वी जायसवाल 5 रन बना कर दूसरे ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए तो जॉस बटलर 11 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव की गेंद पर LBW हुए। कप्तान संजू सैमसन ने तीन चौकों से 15 रन बनाए, लेकिन खलील अहमद की बाहर निकलती गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए। ऐसे में राजस्थान ने 36 रन पर 3 विकेट गंवा दिए।