बद्दी।
Laghu Udyog Bharti News: देश के सबसे बड़े औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती ( Laghu Udyog Bharti ) ने हिमाचल प्रदेश ईकाई का 30वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। संगठन के बद्दी स्थित प्रदेश कार्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान संगठन के पुराने व वरिष्ठ सदस्यों डॉक्टर विक्रम बिंदल, राजेश बंसल, विक्रम बिंदल, विनोद खन्ना, सतीश सेठी व स्वर्गीय केसी राजपूत के पौत्र कार्तिक को प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पटियाला व बद्दी चैप्टर के अध्यक्ष राजीव चौहान व अखिल मोहन अग्रवाल ने सम्मानित किया।

HPBOSE Result 2024: 29 अप्रैल को कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की संभावना
Bilaspur News: श्रीनयनादेवी के दबट में बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर लूटे महिलाओं से गहने
Palampur Crime News: नंबर ब्लॉक करने पर भड़का था सनकी युवक, तैश में आकर युवती को किया लहूलुहान