EPFO New Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF खाताधारक के लिए कैश विड्रॉल ( EPFO Rule Change ) के नियमों में बदलाव किया है। अगर आप भी PF खाताधारक हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद है। दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कैश विड्रॉल के नियमों में बदलाव करते हुए अब पैसा निकालने की लिमिट को डबल कर दिया गया है। EPFO ने इलाज के लिए पैसा निकालने की राशि को दोगुना कर दिया है।
EPFO की तरफ से मेडिकल संबंधी एडवांस विड्रॉल के नियमों में ( EPFO New Update) बदलाव किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि अब आप कितना पैसा निकाल सकते हैं? जानकारी के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने चिकित्सा आपात स्थिति के लिए मौजूदा लिमिट को 50,000 रुपये से दोगुना कर 1 लाख रुपये कर दिया है। पहले यह क्लेम की लिमिट 50,000 रुपये थी और अब इसको बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।
ईपीएफओ की तरफ से जारी सर्कुलर ( EPFO New Update) के मुताबिक, अब आप 1 लाख रुपये की निकासी कर सकते हैं। ईपीएफओ ने ऑटो क्लेम सेटलमेंट( पैराग्राफ 68J ) की लिमिट को बढ़ाकर डबल कर दिया है। यह पहले के 50,000 रुपए से बढ़कर 1 लाख रुपए हो गई है।
बता दें कि पैराग्राफ 68J के तहत चिकित्सा जरूरतों के लिए एडवांस मांगने की अनुमति मिलती है। इन परिस्थितियों में लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहना, बड़ी सर्जरी और टीबी, लेप्रोसी, पैरालिसिस, कैंसर, मानसिक बीमारी या दिल की बीमारियां शामिल हैं।
EPFO New Update | EPFO Rule Change | EPFO New Rule For Withdrawal Limit
Mandi News: चलते-चलते खुल गया HRTC बस का टायरों का हिस्सा
RPF Recruitment 2024: RPF में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन शुरू
Ram Lalla Surya Tilak : रामलला का सूर्य तिलक हुआ, देखिए अद्भुत वीडियो