ऊना |
Shark Tank India Season 3: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India-3) का तीसरा सीजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसमें भाग लेने वालों के प्रतिभागियों के स्वरोजगार के क्षेत्र में कामयाबी किस्से सभी के दिलो में जोश भर देते हैं। हिमाचल के छोटे से गांव बंगाणा (Bangana) से आए अंकुश बरजाता (Ankush Barjata) के बिजनेस आइडिया ने भी शार्क्स को हैरान कर दिया। छोटे से शहर में अंकुश ने बड़ा कारोबार खड़ा कर दिया। अपने दादा-पापा की विरासत को नए अंदाज में आगे बढ़ाते हुए अंकुश ने गांव में 50 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी।


खुद भी 2 स्टार्टअप में निवेश कर चुके हैं अंकुश
Shark Tank India Season 3 में अंकुश बताते हैं कि 2017 में साड़ी का मार्केट करीब 38 हजार करोड़ रुपये का था, जो 2023 तक लगभग 80 हजार करोड़ रुपये का हो चुका है। उनका विजन है कि हिमाचल में एक स्टार्टअप ईकोसिस्टम शुरू किया जाए। वह दो स्टार्टअप भी शुरू करवा चुके हैं और उनमें कुछ निवेश भी किया है।
Shark Tank India Season 3 में मिली 3 शार्क से डील
पीयूष बंसल और अनुपम मित्तल इस डील से बाहर हो गए। वहीं अमन गुप्ता बोले कि उन्हें बिजनेस समझ नहीं आ रहा है, लेकिन फाउंडर अच्छे लगे, इसलिए उन्होंने एक डील दी। अमन गुप्ता ने 5 फीसदी के बदले 20 लाख रुपये और 10 फीसदी ब्याज दर पर 2 साल के लिए 1.8 करोड़ रुपये का लोन ऑफर किया। हालांकि, कई बार ऑफर रिवाइज होने के बाद आखिरकार अमन गुप्ता, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल ने इसमें निवेश किया। तीनों ने मिलकर 12.5 करोड़ रुपये की वैल्युएशन पर 75 लाख रुपये के बदले 6 फीसदी इक्विटी ली. साथ ही उन्होंने 10 फीसदी ब्याज दर पर 3 साल के लिए 1.25 करोड़ रुपये का लोन दिया।
Shark Tank India Season 3 | DEEVA: The Online Sari Store | Ankush Barjata
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम ने किया निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का दौरा
सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल के बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई टली, अगली सुनवाई 18 मार्च को में होगी
Congress Candle March in Shimla: हिमाचल कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस