Himachal News: हिमाचल में बागी कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा के पिता और विधायक आशीष शर्मा को हाईकोर्ट से मिली सशर्त जमानत

Photo of author

Tek Raj


Himachal News, Himachal Pradesh News, Himachal High Court, CONGRESS

शिमला |
Himachal News:
हिमाचल में सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में हमीरपुर से निर्दलीय MLA आशीष शर्मा और बागी कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा को मंगलवार को हाईकोर्ट से सशर्त अग्रिम जमानत मिल गई है। कोर्ट ने आशीष शर्मा और राकेश शर्मा को 15 मार्च को बालूगंज थाना में हाजिर होने के आदेश दिए हैं।

न्यायाधीश रंजन शर्मा ने राकेश शर्मा व आशीष शर्मा द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका की प्रारंभिक सुनवाई के पश्चात दोनों प्रार्थियों को आदेश दिए कि वह 15 मार्च को बालूगंज पुलिस थाना के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करे व जांच कार्य में सहयोग दें।

बता दें कि कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने कांग्रेस बागी विधायक चैतन्य शर्मा के पिता और निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और अन्य के खिलाफ शिकायत दराज करवाई है। याचिकाओं में दिए तथ्यों के अनुसार शिमला के बालूगंज पुलिस स्टेशन में कांग्रेस के बागी एवं गगरेट से विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा और हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 171 ए, 171 सी, 120 बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 एवं 8 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

kips600 /></a></div><p><a href=एफआईआर में बागी विधायक के पिता और निर्दलीय विधायक पर राज्यसभा चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने का आरोप है। शिकायतकर्ताओं ने दोनों पर वोटों की खरीद-फरोख्त करने, रिश्वत और पैसों के लेनदेन के आरोप लगाए हैं।

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने सरकार गिराने के लिए साजिश रची। शिकायतकर्ताओं ने हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और अयोग्य विधायक चेतन्य शर्मा के पिता के बैंक खातों की जांच कराए जाने की भी मांग की है।

Himachal News: भवानी पठानिया ने बागी विधायकों को दी मुर्गों की संज्ञा, कहा- मुर्गे के बांग देने से नहीं होती सुबह…

Himachal News: सीएम सुक्खू का बागियों पर तंज,आज मेंढक की तरह फुदक रहे है बागी…

Himachal News: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम ने किया निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का दौरा

Congress Candle March in Shimla: हिमाचल कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example