Sirmour News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुरधार में छात्राओं ने 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है। जिसमे से गेहल गाँव की समीक्षा ठाकुर ( Samiksha Thakur ) ने 700 में से 675 अंक अर्जित किये। समीक्षा ठाकुर ने कुल 96.43% अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
हरिपुरधार स्कूल में समीक्षा पहली ऐसी छात्रा बन गई है जिसने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले किसी भी छात्र द्वारा स्कूल में इतने अंक प्राप्त नहीं किए गए। समीक्षा की इस उपलब्धि से स्कूल और उनके गाँव में ख़ुशी का माहौल है।
हरिपुरधार स्कूल की इस बेटी में स्कूल सहित अपने माता-पिता और अपने गाँव का नाम रोशन किया है। समीक्षा ठाकुर गाँव गेहल निवासी किसान गोपाल ठाकुर की बेटी है, तथा उनकी माता सुनील देवी आशा वर्कर के रूप में कार्यरत है। समीक्षा ठाकुर ने अपनी सफलता का सारा श्रेय स्कूल के अध्यापकों, माता पिता व परिवारजनों को दिया हे। वह आगे चलकर अपने गाँव व क्षेत्र का नाम ऊँचा करना चाहती है।
Best 7 Seater Cars in India 2024: बड़ी फैमिली के लिए सस्ती 7 सीटर कारें, देखें ! कीमत और खासियत
छात्र अब डिजीलॉकर से ही डाउनलोड कर पाएंगे CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024
Mandi News: जयराम ने कराया केवल सिराज का विकास, मंडी से किया भेदभावः गोमा
ड्रेसिंग रूम के अंदर रोने लगे रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल
Sirmour News: एसडीओ पर बतमीजी व धमकाने का लगा आरोप-पुलिस में मामला दर्ज