Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मंडी-कांगड़ा सीमा पर स्थित बरोट के लबांडग हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में आई तकनीकी खामी के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। प्रोजेक्ट का पेनस्टॉक फट जाने से मुल्थान गांव (Multhan Disaster) की स्थिति नाजुक हो गई है। 25 मेगावॉट क्षमता वाले केयू हाइडल प्रोजेक्ट की टनल में बढ़ती रिसाव की समस्या और बारिश के बाद उसमें आई दरारों से खतरा और बढ़ गया है।
उल्लेखनीय है कि पहले ही मुल्थान गांव को सुरक्षा कारणों से खाली कराया जा चुका है, और अब आस-पास के तीन से चार अन्य गांवों को भी खाली करने की तैयारी जारी है। वहीँ मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के अलर्ट ने इस चिंता को और बढ़ा दिया है।
जानकारी के अनुसार 25 मेगावाट की पन विद्युत परियोजना की एचआरडी सुरंग में पानी के रिसाव के कारण मुल्थान गांव और बाजार में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। क्षेत्र में गंभीर क्षति की सूचना है। पानी के तेज बहाव के कारण रिहायशी इलाके और किसानों के उपजाऊ खेत भी बर्बाद हो गये हैं।
