Himachal Weather News: हिमाचल में लू का कहर, अगले पांच दिन नहीं मिलेगी राहत

Published on: 21 May 2024
Himachal Weather

Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के तेवर तल्ख होने वाले हैं। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में लू चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

IMD के अनुसार, अगले पांच दिनों तक प्रदेश को (Himachal Weather) भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। हालांकि, कुछ जिलों में थोड़ी राहत के संकेत भी मिले हैं। इस रिपोर्ट में जानें, हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।

Himachal Weather: 25 मई तक कोई राहत नहीं

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस समय किसी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति नहीं बन रही है। इस कारण मौसम साफ है और तीखी धूप पड़ रही है। तीखी धूप के कारण पहाड़ जल रहे हैं और हवा भी गर्म हो गई है। सूखी हवाएं भी चल रही हैं, जिससे गर्मी जानलेवा हो गई है। हिमाचल के लोगों को इस मौसमी परिस्थिति से 25 मई तक कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

इन जिलों में लू का यलो अलर्ट

Himachal Weather News: IMD ने हिमाचल प्रदेश में 27 मई तक मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है। 25 मई तक लू चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं:

जिला लू का यलो अलर्ट
उना 25 मई तक
बिलासपुर 25 मई तक
हमीरपुर 25 मई तक
कांगड़ा 25 मई तक
कुल्लू 25 मई तक
मंडी 25 मई तक
सोलन 25 मई तक
सिरमौर 25 मई तक

इन जिलों में थोड़ी राहत

मौसम विभाग ने (Himachal Weather) किन्नौर और लाहौल-स्पीति में अगले पांच दिनों तक लू नहीं चलने की संभावना जताई है, जिससे वहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी। शिमला और चंबा में भी दो दिन तक लू नहीं चलेगी।

बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। हालांकि, अगले पांच दिनों तक राज्य में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश में गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now