Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ छह विधानसभा ( Himachal Bypoll 2024 ) सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार देर रात 2 विधानसभा सीटों पर नए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की तरफ से दोनों जगह से नए चेहरों को मौका दिया गया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे ने लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा और बड़सर से सुभाष चंद के नाम पर मुहर लगाई है। अब धर्मशाला से प्रत्याशी तय होना बाकी है। कल मंगलवार से लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कौन है अनुराधा राणा
अनुराधा राणा लाहौल-स्पीति जिला परिषद की अध्यक्ष हैं और चंद्राघाटी के सिस्सू की रहने वाली हैं। इनका मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी रवि ठाकुर से होगा। हालांकि कांग्रेस से टिकट की दौड़ में पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा भी थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा अनुराधा राणा के नाम का ऐलान होने से रामलाल मारकंडा को अब कांग्रेस से भी टिकट मिलने की अटकलों पर विराम लग गया है। ऐसे में रामलाल मारकंडा अगर लाहौल स्पीति से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ते हैं तो यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।
कौन है सुभाष डटवाल
वहीं, बड़सर वार्ड से जिला परिषद सदस्य रहे सुभाष डटवाल क्षेत्र की कलवाल पंचायत से एक बार प्रधान और बिझड़ी वार्ड से बीडीसी सदस्य रहे हैं। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के 10 साल तक जिला अध्यक्ष भी रहे। अभी जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष हैं। इनका मुकाबला भाजपा के इंद्रदत लखनपाल से है।
जानिए Himachal Pradesh में क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?
बता दें कि हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के छह विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। हालांकि इस वजह से उन्हें निष्कासित नहीं किया गया। उनके निष्कासन के पीछे बजट के दौरान पार्टी की सरकार के पक्ष में वोट न करने सहित सरकार के फैंसलों पर सहयोग न करने की वजह से, पार्टी की तरफ से इन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद स्पीकर की तरफ से इन विधायकों की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से Himachal Pradesh की इन सीटों पर 16 मार्च को उपचुनाव का एलान कर दिया गया था।
Himachal: भाजपा की नीतियों से हिमाचल में फला-फूला उद्योग :- अनुराग ठाकुर
पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर ग्रैंड एंट्री