Document

Delhi Capitals IPL 2024 Playoff Hopes: राज्यस्थान को दिल्ली ने IPL 2024 प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा..!

Delhi Capitals IPL 2024 playoff hopes

Delhi Capitals IPL 2024 Playoff Hopes: आईपीएल 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखते हुए राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में संजू सैमसन का विवादास्पद निर्णय राजस्थान को भारी पड़ गया।

kips

Delhi Capitals ने आठ विकेट पर बनाया 221 का स्कोर

Delhi Capitals ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जैक फ्रेजर मैक्गर्क (50), अभिषेक पोरेल (65) और ट्रिस्टन स्टब्स (41) के दमदार खेल के बूते आठ विकेट पर 221 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम संजू सैमसन की कप्तानी पारी के बाद भी जरूरी रन ही बना सकी। RR के 221/8 के जवाब में DC 201/8 ही बना सकी। 20 रन से मैच हार गई। सैमसन ने आठ चौकों व छह छक्कों से 86 रन की पारी खेली। लेकिन उनके आउट होने के बाद राजस्थान के बाकी के बल्लेबाज लक्ष्य को पार नहीं कर सके। राजस्थान की यह इस सीजन की तीसरी हार है, तो Delhi Capitals ने 12 मैचों में छठी जीत दर्ज की।

Delhi Capitals के खिलाफ सैमसन ने खेली 86 रन की जबरदस्त पारी

राजस्थान ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया। खलील अहमद की बॉल को उड़ाने की कोशिश में वे चार रन बनाकर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे। जॉस बटलर दो चौकों व एक छक्के से 19 रन बनाने के बाद अक्षर की गेंद पर बोल्ड हो गए, लेकिन सैमसन ने बड़े शॉट लगाते हुए टीम को दबाव में नहीं आने दिया। इससे राजस्थान ने पावरप्ले में 67 रन बनाए। इनमें से 41 रन सैमसन के रहे। पावरप्ले के बाद रियान पराग ने लगातार दो ओवर में अक्षर और कुलदीप यादव को छक्के लगाए। उन्होंने 11वें ओवर में रसिख सलाम को छक्का लगाया, लेकिन इसी ओवर में बोल्ड हो गए। उन्होंने 22 गेंद खेली और एक चौके व तीन छक्कों से 27 रन बनाए।

सैमसन ने कुलदीप को छक्का लगाकर 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। सैमसन की शानदार बल्लेबाजी की वजह से 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 159 रन था। उसे 30 गेंद में 63 रन चाहिए थे। मुकेश ने 16वें ओवर में सैमसन को आउट कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया। बाउंड्री पर शे होप ने उनका जबरदस्त कैच पकड़ा। वे मामूली अंतर से बाउंड्री रोप को छूने से बचे, लेकिन शुभम ने खलील पर हमला बोला और छक्का-चौका जड़ा। वे चौथी गेंद को उड़ाते हुए स्टब्स के हाथों लपके गए। इस बल्लेबाज ने 12 गेंद में दो छक्कों व इतने ही चौकों से 25 रन बनाए।

Delhi Capitals की तरफ से कुलदीप यादव ने 18वें ओवर में जबरदस्त बॉलिंग की और डोनोवान फरेरा व आर अश्विन के विकेट लिए और केवल चार ही रन दिए। रॉवमैन पॉवेल भी कुछ नहीं कर सके और 13 रन बनाकर आउट हो गए। इससे राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में हार मिली। Delhi Capitals  की ओर से खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।

मैक्गर्क और पोरेल ने दिल्ली को दी धांसू शुरुआत 

मैक्गर्क और पोरेल ने Delhi Capitals को धांसू शुरुआत दी और 3.5 ओवर में टीम को 50 के स्कोर तक पहुंचा दिया। मैक्गर्क का इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा। मैक्गर्क ने 19 गेंद में अपना पचासा भी पूरा कर दिया। इस सीजन उन्होंने तीसरी बार 20 से कम गेंदों में फिफ्टी ठोकी।  दिल्ली ने पावरप्ले का अंत दो विकेट पर 78 रन के साथ किया।

अभिषेक ने पावरप्ले के बाद हाथ खोलते हुए छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया जो 29 गेंद में आया। इस बीच ऊपर बैटिंग के लिए आए अक्षर पटेल (15) ज्यादा कुछ नहीं कर सके। वे अश्विन के दूसरे शिकार बने। पोरेल 64 रन बनाने के बाद अश्विन की फिरकी में फंस गए और संदीप शर्मा को आसान कैच दे बैठे। पंत भी नाकाम रहे और 14 रन बनाने के बाद चहल की गेंद पर आउट हो गए। इसके जरिए चहल ने टी-20 करियर में 350 विकेट पूरे किए। Delhi Capitals की पारी बीच के ओवर्स में फिसल गई। अक्षर पटेल और ऋषभ पंत 15-15 रन बनाकर चलते बने। दोनों लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाजों का फ्लॉप होना दिल्ली कैपिटल्स की परेशानी बढ़ा रहा था।

आखिरी ओवर्स में ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला और 18वें ओवर में चहल को तीन चौके व एक छक्का लगाकर 21 रन लूटे। उन्होंने आखिरी ओवर में संदीप शर्मा को लगातार दो छक्के लगाए। वे 20 गेंद में तीन छक्के व तीन चौकों से 41 रन बनाने के बाद आउट हुए। पहली बार IPL खेल रहे गुलबदीन नईब 19 रन बना सके। राजस्थान की ओर से अश्विन सबसे कामयाब बॉलर रहे उन्होंने 23 रन देकर तीन शिकार किए। उनके अलावा चहल, बोल्ट और संदीप को एक-एक कामयाबी मिली।

sanju-samson-catch-controversy
Sanju Samson Catch-Controversy

संजू सैमसन को गलत आउट दिए जाने दिल्ली की हार जीत में बदली 

Delhi Capitals के 222 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 46 गेंद पर 186.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 बनाकर आउट हुए।  एक वक्त जीत की दहलीज पर खड़ी नजर आ रही राजस्थान संजू सैमसन को गलत आउट दिए जाने की वजह से लास्ट मोमेंट पर मैच हार गई। दरअसल, RR 201/8 ही बना सकी, 20 रन से मैच हार गई। संजू सैमसन का विवादास्पद निर्णय राजस्थान को भारी पड़ गया। दरअसल रीप्ले में नजर आ रहा था कि लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे शाईं होप का पैर कैच लेते हुए बाउंड्री रोग को छू गया है, लेकिन फिर भी थर्ड अंपायर ने संजू सैमसन को आउट दे दिया।

IPL 2024 DC vs RR: संजू सैमसन के आउट होने पर DC के मालिक पार्थ जिंदल का ऐसा रिएक्शन देख भड़के फैंस

Mandi News: जयराम ने कराया केवल सिराज का विकास, मंडी से किया भेदभावः गोमा

Solan News: पानी के नाले में सीवरेज व किचन का गंदा वेस्ट डालने पर होम स्टे तत्काल प्रभाव से बंद, लगा 5 हज़ार जुर्माना

Himachal: जंग के मैदान में बदला शिमला में CM Helpline Office, कर्मचारियों में जमकर हुई हाथापाई..!

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube