कसौली |
Solan News: धर्मपुर ब्लॉक की गुल्हाडी पंचायत ने सफाई में अनियमितता के प्रति जीरो टोलरेंस नीति अपनाते हुए ग्रामीणों की शिकायत पर गांव दावँला में चल रहे एक होम स्टे पर छापेमारी कर कई अनियमिताओं को पाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए पंचायत ने पर्यटन विभाग के साथ मिलकर तत्काल प्रभाव से होम स्टे की सभी गतिविधियों को आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया है।
पंचायत उपप्रधान दिनेश गोवेर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि दावँला गांव के ग्रामीणों ने लिखित शिकायत में कहा था कि गांव में चल रहे एक होम स्टे ने साथ लगते पानी के नाले में सीवरेज व किचन का गंदा वेस्ट डाल रखा है,जिसे ग्रामीण अपनी रोज़मर्रा उपयोग में लाते है।पानी दूषित होने से बीमारी फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है।
उपप्रधान ने कहा कि सम्बन्धित होम स्टे के मालिक को इन सभी खामियों को दूर करने का समय दिया गया था, लेकिन इस पर कुछ भी सुधार न होता देख सोमवार को पंचायत ,जिला पर्यटन व प्रदूषण विभाग के अधिकारियों की टीम ने मौके का औचक निरीक्षण किया जिसके चलते वहां कई खामियां पाई गई तथा होम स्टे को तत्काल प्रभाव से आगामी कार्यवाही तक बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि पंचायत में चल रही पर्यटन गतिविधियों में किसी भी तरह की खामिया पाई गई तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस विषय पर जिला पर्यटन अधिकारी पदमा ने बताया कि गुल्हाडी पंचायत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रदूषण की टीम के साथ गांव दावँला में चल रहे होम स्टे का औचक निरीक्षण कर वहां कई खामियां पाई गई। फिलहाल होम स्टे को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।सारे पुराने दस्तावेज की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। यदि खामिया पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
वही प्रदूषण बोर्ड के एसडीओ अनिल राव ने बताया कि होम स्टे में खामियों के चलते मौके पर पांच हजार का चालान किया गया तथा नाले के पानी का सैंपल भी लिया गया है। इसके आव होम स्टे के मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।
Mandi News: HRTC की चलती बस का अगला टायर खुला, यात्रियों में मची चीख-पुकार
ड्रेसिंग रूम के अंदर रोने लगे रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल
HPBOSE 10th Result 2024: आज सुबह 10:30 बजे होगा जारी, रिजल्ट देखने का सीधा लिंक यहां
IMU CET Exam Date 2024 : यहाँ से देखें IMU CET की परीक्षा का पूरा शेड्यूल!
Air Force Convoy Attack: जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक सैनिक शहीद, 4 घायल