कुमारहट्टी । नवीन
Kasauli: कांग्रेस पार्टी शिमला लोकसभा सीट के सह प्रभारी राहुल ठाकुर ने कहा कि विनोद सुल्तानपुरी के नामांकन के दिन 13 मई को कसौली विधानसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता शिमला जाएंगे।
राहुल ठाकुर बुधवार को कसौली कांग्रेस की चुनावों की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक में, मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें, कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। उन्होंने बताया कि, कसौली विधानसभा क्षेत्र से, शिमला के लिए बसों व निजी गाड़ियों द्वारा कार्यकर्ता शिमला जाएंगे।
मार्केट कमेटी सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं से, प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर पर, ले जाने को कहा। कसौली कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गगन चौहान ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा, व कहा कि प्रदेश सरकार का पंद्रह महीने का कार्यकाल, पूर्व भाजपा के पांच साल से भी बेहतर रहा है। कसौली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कियाpv
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेश गुप्ता, जिला सोलन कांग्रेस महासचिव शिवदत्त ठाकुर, कसौली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, ठाकुरदास शर्मा, कसौली कांग्रेस के प्रवक्ता व जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति के सदस्य नवीन सूद, महासचिव हरि कुमार शर्मा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमरदीप, व साहिल अत्री, सुरेंद्र ठाकुर, ज्ञान ठाकुर, रविंदर गर्ग, मनीष शर्मा, राजेंद्र शास्त्री, लोकेश,आनंद मसीह, श्रवण ठाकुर, राकेश कुमार, मोहनलाल कंवर, गुरुदेव शर्मा ,जयप्रकाश शर्मा, सुभाष शर्मा, राजेंद्र गर्ग, विजय गुप्ता, सुनील गोयल, सौभाग्य सिंगला,सुलेश बंसल, धरम वीर ठाकुर, दिनेश शर्मा,हरीश कुमार, रुपिंदर गिल, रीना,शारदा कश्यप, हीरालाल पट्टा बरावरी पंचायत के प्रधान हरीश कुमार, नरेंद्र कुमार अभिषेक सुल्तानपुरी कार्यकर्ता उपस्थित थे।।।
कसौली कांग्रेस ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
कसौली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष नरेश गुप्ता ने बुधवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इन लोकसभा चुनाव में कसौली की जनता विनोद सुल्तानपुरी को करीब 15000 वोटो की लीड दिलवाएगी जिसके चलते शिमला लोकसभा सीट से विनोद सुल्तानपुरी भारी मतों से जीतेंगे।
विनोद सुल्तानपुरी के नामांकन में कसौली से जायेंगे हजारों कार्यकर्ता
Himachal News: निर्दलीय विधायकों के इस्तीफों का मामला फिर लटका, हाईकोर्ट नहीं सुना पाया अंतिम फैसला
Mandi News: जयराम ने कराया केवल सिराज का विकास, मंडी से किया भेदभावः गोमा
Mandi News: HRTC की चलती बस का अगला टायर खुला, यात्रियों में मची चीख-पुकार