धर्मपुर |
जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या स्टार कलाकार ने जमकर धमाल मचाया। सूफी गानों पर लोगों ने जमकर सीटियां बजाई। सांस्कृतिक संध्या में सूफी पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल रहे। उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने सुना कर लोगों का मनोरंजन किया।
स्टार नाइट होने के चलते मेला ग्राउंड भी खचाखच भरा रहा। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं निदेशक राजेश्वर गोयल विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे।
स्टार कलाकार से पहले स्थानीय कलाकारों रंग जमाया। रात 09:00 बजे कंवर ग्रेवाल ने मंच संभाला और धमाकेदार प्रस्तुति देनी शुरू की। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत जप ले राम नू से शुरू की। इसके बाद सामने होवे यार, वाह-वाह मौज फकीरा दी, अरे द्वार वालों, तार इशकां दी, छल्ला, जिथे कहेगा, सजना वे सजना समेत कई गानों की प्रस्तुति दी।

मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 5:00 बजे शुरू हुए। पहले स्थानीय कलाकारों लोगों का मनोरंजन किया। वहीं पूनम ने पहाड़ी गाने सुनकर मनोरंजन किया। वहीं हास्य कलाकार राजीव ने भी लोगों को हसी में लोटपोट किया।
अंतिम दिन विशाल दंगल का आयोजन
जिला स्तरीय मां मनसा माता मेला धर्मपुर के अंतिम दिन विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं उपमंडलाधिकारी कसौली नारायण चौहान, तहसीलदार जगपाल सिंह ने विशेष रूप से मौजूद रहे। दंगल से पहले मेला कमेटी की ओर से शोभा यात्रा धर्मपुर बाजार से मनसा माता मंदिर व दंगल स्थल तक निकाली गई। इसके बाद दंगल अखाड़े का विधिवत रूप से पूजन कर कुश्ती शुरू की।
इस दौरान हरियाणा, पंजाब, हिमाचल समेत उत्तराखंड से करीब 200 पहलवानों ने भाग किया। कुश्ती रात 8:15 बजे संपन्न हुई। इसके बाद विजेताओं को पुरुस्कार आवंटित किए गए। दंगल के दौरान बड़ी और छोटी माली आयोजित हुई। कुश्ती के दौरान बड़ी बाली लंबे समय तक चली। जिसमें आशीष मनीमाजरा ने सोनी पंजाब को हराकर माली का खिताब अपने नाम किया। वहीं छोटी माली मे अंकुश जीरकपुर ने साहिल चंडीगढ़ को हराया। को बाल माली मे संजु ने कार्तिक को हराकर विजेता बनें। महिला कुश्ती में सरस्वती और अक्षिता ने एक-दूसरे को पराजित करने के लिए काफी संघर्ष किया। अंत तक दोनों महिला पहलवान एक-दूसरे को पराजित नहीं कर सकें । इसके बाद दोनों को विजेता घोषित किया गया। इसके अलावा आंचल, ममता, गुड़िया, दिव्य ने भी कुश्ती में अपना दमखम दिखाया I
RPF Recruitment 2024: RPF में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन शुरू
LOK Sabha Elections 2024: 19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों के लिए होगा प्रथम चरण का मतदान
Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका