Crypto Price Prediction 2024: क्रिप्टो मार्केट में थोडी तेजी के बाद फिर हाहाकार मचा हुआ है। 16 अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का कोई भी क्रिप्टो ग्रीन नहीं है और इनमें 13 फीसदी तक की गिरावट है। वहीँ 16 अप्रैल को कुछ में न मात्र की बढ़ोतरी तो कुछ में अभी भी गिरावट चल रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक (Crypto Price Prediction 2024) सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो 16 अप्रैल को यह 5 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है और यह 63000 डॉलर के नीचे आ गया है 17 अप्रैल को 16 अप्रैल की बढ़ोतरी के साथ 63900 तक पहुंचा है।
हालांकि क्रिप्टो मार्केट में इसकी स्थिति मजबूत हुई है। क्रिप्टो मार्केट में यह कोहराम एक एनालिस्ट के बेयरिश रुझान के चलते आया है। एक बिटकॉइन अभी 5.46 फीसदी की गिरावट के साथ 62,694.77 डॉलर (52.42 लाख रुपये) के भा (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक भी 16 अप्रैल को पांच फीसदी से अधिक फीकी हुई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 5.98% की गिरावट आई है और यह 2.28 लाख करोड़ डॉलर (190.63 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।
पिछले 48 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 11608 करोड़ डॉलर (9.71 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 0.67% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.21 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 54.04 फीसदी हिस्सेदारी है।
टॉप क्रिप्टो करंसी के रुझान (Crypto Price Prediction 2024)
Crypto Price Prediction 2024 |
Kunal Khemu ने जानिए क्यों अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का नाम रखा “मडगांव एक्सप्रेस”
Best Laptop Sales Right Now: इन Dell Laptop पर अभी मिल रहा भारी डिस्काउंट , ऐसे करें ऑर्डर