Hyundai Grand i10 Nios New Variant: साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने Grand i10 Nios New Variant (कॉरपोरेट वेरिएंट) को भारतीय बाजारों में पेश कर दिया है। इस गाड़ी के नए वेरिएंट में ग्राहकों को 6 एयरबैग्स के साथ में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं।
हालांकि इस कार की पावरट्रेन यानी इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इस वेरिएंट (Hyundai Grand i10 Nios New Variant )में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स जोड़े हैं। अगर आप भी कार लेने की सोच रहे हैं तो Hyundai की डीलरशिप से इस कार की बुकिंग और खरीदारी कर सकते हैं। आइए जानते है अन्य फीचर
जानिए! Grand i10 NIOS के नए वेरिएंट में क्या मिलेगा?
Hyundai Grand i10 Nios New Variant कार में एक्सपीरियंस और स्टाइलिंग को देखते हुए कई फीचर्स को ऐड किया गया है। भारत में पहले ही ये कार 4 लाख लोगों को पसंद आ चुकी है। इस कार को सेफ्टी के लिहाज से नए वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।
- कार में 6 एयरबैग्स, 6.74 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, एक्सटीरियर की बात करें तो इस शेयर में 15 इंच के डुअल टोन स्टाइल स्टील व्हील्स, ब्लैक रेडिएटर ग्रिल के साथ एक्सटीरियर काफी सुंदर दिखता है, साथ में LED टेललैम्प्स, LED DRLs और टेलगेट पर ‘Corporate’ एम्ब्लेम लिखा मिलता है। ये वेरिएंट 7 मोनोटॉन कलर के साथ आता है, इसमें Atlas White, Teal Blue, Fiery Red, Typhoon Silver, Titan Grey, Spark Green और Amazon Grey शामिल है।
जानिए! Grand i10 NIOS का कैसा है इंटीरियर?
- Grand i10 NIOS के इंटीरियर की बात करें तो डुअल टोन ग्रे इंटीरियर मिलता है। 8.89 सेंटीमीटर स्पीडोमीटर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फ्रंट रूम लैम्प और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट्स पॉकेट समेत कई फीचर्स मिलते हैं।
- नए वेरिएंट में यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलता है
- इसके अलावा आराम के नाम पर इलेक्ट्रिक ORVMs, ऑटो डाउन पावर विंडो, रियर एसी वेंट्स, फास्ट यूएसबी चार्जर (टाइप-सी) समेत कई फीचर्स मिलते हैं।
- सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल डोर लॉकिंग समेत कई फीचर्स शामिल हैं.।
Hyundai Grand i10 Nios New Variant की कीमत
Grand i10 NIOS की कीमत की बात करें तो इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.93 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। ये कार 1.2 Kappa Petrol इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो AMT के साथ आता है. स्मार्ट ऑटो AMT वेरिएंट की कीमत 7.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
Uncover endless possibilities and add more to life with the Grand i10 NIOS Corporate edition.
Get ready to experience a new level of driving excellence!
Know more: https://t.co/lEssJHk54K#Hyundai #HyundaiIndia #NIOSlife #Grandi10NIOS #NIOSCorporate #Moretolife #ILoveHyundai pic.twitter.com/8L4togEY3m— Hyundai India (@HyundaiIndia) April 11, 2024
Best Laptop Sales Right Now: इन Dell Laptop पर अभी मिल रहा भारी डिस्काउंट , ऐसे करें ऑर्डर
Bharwa Baingan Recipe in Hindi: जानिए, घर पर कैसे बनाएं स्वादिष्ट भरवा बैंगन