Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के सतना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) (Statement on POK) को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “अभी पीओके के लोग भी कहते हैं कि हम भारत के साथ आएंगे। पीओके हमारा हिस्सा था और रहेगा, हम यह मानकर चलते हैं। इस बार सवाल व्यक्ति का नहीं, बल्कि देश का है। आप लोग भारत माता का सिर उठाने के लिए इस बार वोट करने जा रहे हैं। ”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रहने वाले लोगों को भी अब लगता है कि पाकिस्तान हमारा विकास नहीं कर सकता है। उन्हें भी लगता है कि उनका विकास सिर्फ भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, भारत में राम राज्य का आगाज होकर ही रहेगा, कोई रोक नहीं सकता। हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। हिंदू हो, ईसाई हो, मुस्लिम हो किसी मजहब का मानने वाला सभी की मां-बहन हमारी मां-बहन है। तीन तलाक की कुप्रथा को हमने समाप्त किया है।
वहीं, LAC पर चीन द्वारा निर्माण और अरुणाचल प्रदेश के कई गांवों का नाम बदलने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘LAC के उस पार जो उनकी जमीन है उसपर वे कुछ करते हैं, तो मैं इस संबंध में क्या कर सकता हूं। बॉर्डर के पास हमने भी काफी निर्माण किया है, लेकिन दोनों देशों की ओर से शांति स्थापित करने के प्रयास भी होने चाहिए।
पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान से अपेक्षा करता हूं अगर वे आतंकवाद का उपयोग करके भारत को अस्थिर करने की कोशिश करेंगे तो इसका खामियाजा भुगतना होगा। अगर पाकिस्तान को लगता है कि वह आतंकवाद पर काबू करने में असमर्थ हैं, नहीं कर सकते हैं तो पड़ोसी देश भारत का भी सहयोग प्राप्त करना चाहते हों तो भारत का सहयोग प्राप्त करें. भारत आतंकवाद को रोकने के लिए सहयोग करने के लिए तैयार है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हम जाति के आधार पर राजनीति करने वाले लोग नहीं हैं। हम इंसाफ और इंसानित के आधार पर राजनीति करने वाले लोग हैं। कांग्रेस के रक्षा मंत्री कहते थे कि भारत और चीन सीमा के पास सड़क मत बनाओ, वहां सुविधाओं का विकास मत करो नहीं तो चीन घुस आएगा।
राजनाथ सिंह ने कहा, “साल 2014 में भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था। आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। मेरा विश्वास है कि साल 2070 तक भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।
NGT News: एनजीटी के आदेश उपरांत किरतपुर-सुंदरनगर फोरलेन किनारे पहाड़ियों में अवैध खनन की जांच शुरू
Miss England Contest 2024: ऊना की बेटी ने Miss England 2024 के फाइनल मुकाबले में बनाई जगह..!
Himachal: निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे से जुड़े मामले पर हाईकोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई तय