Shimla Boy Murder in Chandigarh: हिमाचल के युवक की चंडीगढ़ में हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

Photo of author

Tek Raj


Shimla Boy Murder in Chandigarh

चंडीगढ़ |
Shimla Boy Murder in Chandigarh: चंडीगढ़ से सटे नयागांव में हिमाचल प्रदेश के युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले 20 साल के आशीष का शव नया गांव में मिला था। अब पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, शिमला का रहने वाला आशीष चंडीगढ़ में नौकरी करता था. 31 मार्च को वह जब नौकरी के बाद अपने कमरे पर जा रहा था तो नयागांव के विकास नगर में उसका दो युवकों ने मर्डर कर दिया। आरोपियों ने लूट के इरादे से आशीष पर हमला किया और फिर चाकू से उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस को एक फोन बरामद हुआ था। इसमें हालांकि, सिम कार्ड नहीं था। बाद में पुलिस ने इसमें डायल नंबरों के जरिये जांच की और आरोपियों तक पहुंची।

आशीष अपने काम से लौटकर नयागांव जा रहा था। इसी बीच विकास नगर में आकाश और उसके साथी करण में लूटने के लिए योजना बनाई और उसे घेर लिया। इस बीच तीनों में बहस और हाथापाई हो गई, गुस्से में आकर आकाश और उसके दोस्त करण ने आशीष पर चाकू से हमला कर दिया। इस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई और दोनों आरोपी डरकर वहां से भाग गए।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example