शिमला |
Shimla News: राजधानी शिमला में बीते सप्ताह एक व्यक्ति की पीट-पीटकर ( Shimla Mob Lynching ) हत्या कर दी गई। इस वारदात के सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने हत्या के बाद व्यक्ति का शव जला दिया। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बताया जा रहा है कि घणाहट्टी के नजदीक शिल्डु गाँव का ये मामला है। 22 मार्च की यह घटना है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक गांव के एक परिवार के पास मजदूरी करता था। वारदात के 10 दिन बाद मृतक युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
शिमला से सटे सुन्नी की बझोल निवासी तारा देवी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि उसका बेटा टीकमचंद पिछले आठ-नौ सालों से पनेश से साथ लगते गांव खरयाड़ में सेवानन्द के घर में मजदूरी का काम करता था। बीते 22 मार्च को सेवानन्द की पत्नी प्रभा ने इसे फोन कर बताया कि इसके बेटे की गिरने के कारण मौत हो गई है और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसे यह बताया गया था कि उसके बेटे ने मंदिर में चोरी की है और गिरने की वजह से उसकी जान गई है।

Himachal: सीपीएस की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिका पर अब 22 अप्रैल को होगी सुनवाई
एसडीएम कसौली को जोहड़जी दरबार की तरफ से सिरोपा भेंटकर किया गया सम्मानित
Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में तगड़ा उछाल, जानें क्या है नए रेट