शिमला |
Shimla News: राजधानी शिमला में एक रिटायर्ड आईएएस अफसर के बेटे ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार पूर्व आईएएस अमिताभ अवस्थी का बेटा मुदित अवस्थी (27) राजधानी शिमला के ब्रॉकहास्ट स्थित आवास में मृत पाया गया। उसने फंदा लगाकर जान दी है। यहां वह अकेला ही रह रहा था। बता दें कि पूर्व आईएएस अमिताभ अवस्थी को वर्तमान सरकार ने जल आयोग का चेयरमैन लगाया है।

भवानी पठानिया ने Moye Moye और #JaiSuprimCourt के तंज से बागियों को चिढ़ाया…
Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट की SBI को फटकार- इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल को लेकर सेलेक्टिव न बने