Upcoming New Cars: इंडियन मार्केट में अप्रैल महीने में लॉन्च हो रहीं ये कार, मचाएंगी धमाल

News Desk
8 Min Read

Upcoming New Cars: भारत के कार प्रेमियों के लिए अप्रैल का महीना बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि इस महीने एक या दो नहीं बल्कि पूरी पांच कारें लॉन्च के लिए तैयार हैं। इस महीने छोटी कार से लेकर बड़ी एसयूवी से पर्दा उठने जा रहा है।

अगर आप इस महीने एक नई गाड़ी खरीदना का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। आइये हम आपको बताते हैं उन 5 गाड़ियों के बारे में जो महीने लॉन्च होने जा रही हैं।

भारत में हर साल काफी सारी नई कारें लॉन्च होती हैं और इस साल, यानी 2024 भी कई कंपनियों के पोर्टफोलियो विस्तार का गवाह बनने वाला है। चलिए, आपको अब विस्तार से आगामी कार लॉन्च के बारे में बताते हैं। इन नई गाड़ियों में अपेक्षा ज्यादा स्पेस, ज्यादा सीटिंग कैपासिटी, बेहतर फीचर्स समेत बहुत कुछ खास देखने को मिलेंगे। आने वाले समय में इसके बारे में और भी जानकारियां सामने आएंगी।

Upcoming New Cars in 2024:

स्कोडा सुपर्ब ( Skoda Superb )
लॉन्च: अप्रैल 2024
स्कोडा अपनी प्रीमियम लग्जरी कार सुपर्ब को आज (3 अप्रैल) लॉन्च करने जा रही है। यह कार डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन के मामले में ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज और वोल्वो की कारों को टक्कर देती है। आपको बात दें कि BS6 फेज 2 एमिशन नोर्म्स लागू होने पर पिछले साल अप्रैल में 3rd जनरेशन सुपर्ब को बंद कर दिया था।

सुपर्ब अपने डिजाइन, साइज़, इंजन और कम्फर्ट के लिए जानी जाती है । फिलहाल, यह कार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन अब यह फिर से वापसी कर रही है। आइये जानते हैं नए मॉडल में इस बार क्या कुछ खास और नया देखने को मिलने वाला है।

वोक्सवैगन ताइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट और जीटी लाइन ( Volkswagen Taigun GT Plus Sport और GT Line)
लॉन्च:अप्रैल 2024
हाल ही में Volkswagen ने अपने एक एनुअल ब्रांड कॉन्फ्रेंस के दौरान नई Taigun GT Plus Sport और GT Line से पर्दा उठाया था। जिसके बाद कंपनी ने कारों की बुकिंग्स भी शुरू कर दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने इन्हें लॉन्च करके कीमतों का भी खुलासा कर दिया जाएगा।

कंपनी इन दोनों गाड़ियों को 2 इंजन और 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लाएगी साथ ही इनमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। नई Taigun GT Plus Sport और GT Line का डिजाइन स्पोर्टी है। इन दोनों में स्मोक्ड LED हेडलैंप, नई ग्रिल और कार्बन स्टील ग्रे रूफ देखने को मिलती है। इसके अलावा इनमें 17 इंच के ब्लैक व्हील्स दिए गये हैं।

रियर प्रोफाइल पर Red GT ब्रांडिंग, डार्क क्रोम डोर हैंडल और फ्रंट एक्सल पर रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए हैं। Taigun GT में 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जबकि GT लाइन में 1.0-लीटर, TSI इंजन मिलेगा।

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर ( Tata Altroz Racer) 
लॉन्च: अप्रैल
इस महीने टाटा मोटर्स एक बड़ा धमाका कर सकती है। सोर्स के मुताबिक इस महीने के अंत तक टाटा नई Altroz Racer को लॉन्च कर सकती है। यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स से लैस हो सकता है। कार के बाहरी डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में भी भी नयापन और कुछ अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। Altroz Racer को Hyundai i20 NLine को टक्कर देने के लिए लाएगा जाएगा। इस नए मॉडल में Turbo इंजन मिल सकता है।

टोयोटा टैसर (Toyota Taisor)
लॉन्च:अप्रैल 2024
टोयोटा अपनी नई Urban Cruiser Taisor को आज (3 अप्रैल) भारत में लॉन्च करेगी। यह मारुति सुजुकी Fronx पर बेस्ड होगी। नए मॉडल के डिजाइन में फ्रोंक्स की ही झलक देखने को मिल सकती है। टोयोटा नई टेसर को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश पेश करेगी।

इसमें 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो क्रमश: 100bhp और 90bhp की पावर देगा। इतना ही नहीं नई टेसर को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा।

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, वॉयस असिस्ट, 6 स्पीकर्स वाला साउंडबार और हेड-अप डिस्प्ले मिलेगा। इसमें स्पेस का भी खास ध्यान रखा जायेगा।

फोर्स गोरखा 5-डोर ( Force Gurkha 5-Door)
लॉन्च: अप्रैल 2024
फोर्स मोटर अपनी नई 5 डोर गुरखा को इसी महीने लॉन्च करने जा रही है। टेस्टिंग के दौरान गुरखा 5-डोर को कई बार देखा भी जा चुका है। भारत में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी से होगा। इस बार फ़ोर्स नई गुरखा में कई बड़े बदलाव करने जा रही है। डिजाइन से लेकर इसके इंजन तक को अपग्रेड किया जाएगा।

इसके फ्रंट में डुअल-स्लैट फ्रंट ग्रिल मिलेगी जोकि पहले वाले वर्जन में भी देखने को मिलती है। इसके अलावा गाड़ी के फ्रंट और रियर बम्पर भी नए होंगे। गुरखा 5-डोर में 2.6L डीजल इंजन मिलेगा जोकि 91bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है।

यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। यह वही इंजन है जो 3 -डोर वर्जन को पावर देता है लेकिन इस इंजन को इस बार ट्यून किया जा सकता है। इसके अलवा नए मॉडल में 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। फोर्स गुरखा 5-डोर में 2,825mm व्हीलबेस हो सकता है।

2024 महिंद्रा XUV300
लॉन्च:अप्रैल 2024
महिंद्रा XUV300 का अपडेटेड मॉडल भी इस महीने लॉन्च हो सकता है। इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग ड्राइव के दौरान सड़कों पर देखा गया है। इस कार में डुअल 10.25-इंच का डिस्प्ले सेट-अप लगा हो सकता है। अगर इस मॉडल की कीमत की बात करें, तो महिंद्रा XUV300 की प्राइस 8.5 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

नई मारुति स्विफ्ट की होगी एंट्री
लॉन्च:अप्रैल 2024
मारुति सुजुकी स्विफ्ट का फोर्थ जेनेरेशन मॉडल मार्केट में आने के लिए तैयार है। ग्लोबली मारुति के इस मॉडल की लॉन्चिंग हो चुकी है। हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में इस मॉडल की लॉन्चिंग हुई। इस गाड़ी में 9-इंच का टचस्क्रीन, ऑटो AC, 6 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा का फीचर दिया गया है। इस कार की प्राइस 6 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

Upcoming Cars in India 2024: These top cars are going to be launched in India this month

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर आज होगी सुनवाई

Shimla Boy Murder in Chandigarh: हिमाचल के युवक की चंडीगढ़ में हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

Himachal: सीपीएस की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिका पर अब 22 अप्रैल को होगी सुनवाई

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Urfi Javed Topless Photoshoot: उर्फी जावेद ने टॉपलेस फोटोशूट से मचाया धमाल Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की फेम शिवांगी जोशी ने करवाया फोटोशूट Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा
Urfi Javed Topless Photoshoot: उर्फी जावेद ने टॉपलेस फोटोशूट से मचाया धमाल Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की फेम शिवांगी जोशी ने करवाया फोटोशूट Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका Bharwa Baingan Recipe in Hindi: स्वादिष्ट भरवा बैंगन बनाने की रेसिपी Hina Khan Celebrating Eid 2024: हिना खान ने गुपचुप रचाई शादी? Samantha Ruth Prabhu हुईं शर्टलेस, हॉट अवतार देख फैंस बोले Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं Jawan Movie Collection Reviews Aditya-L1 Mission : सफलता पूर्वक लॉन्च सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा आ गया शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर शिमला के पर्यटक स्थल खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ा देंगी ये ट्रिक्स हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत जगहे हिमाचल के ठंडे स्थान भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर मनाली में घूमने की जगह ब्रेस्टफीडिंग से कम होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा