Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारत में 15 अप्रैल के बाद चरम पर होगी कोरोना की दूसरी लहर :-SBI रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
देश में इस समय कोरोना के मामलों ने तेजी पकड़ ली है। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत फरवरी से COVID-19 के दैनिक नए मामलों में वृद्धि देख रहा है और यह दूसरी लहर को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 अप्रैल से चालू हुए दूसरी लहर करीब 100 दिनों तक जारी रह सकती है।

रिपोर्ट में 23 मार्च तक के रुझानों के आधार पर कहा गया है कि भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर में कुल मामले 25 लाख तक हो सकते हैं. 28-पृष्ठीय रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्थानीय तौर पर लागू किए गए लॉकडाउन और पाबंदियां ‘अप्रभावी’ रहे हैं और महामारी से निपटने के लिए सामूहिक वैक्सीनेशन ही ‘एकमात्र उम्मीद’ है|

इसे भी पढ़ें:  गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन बरामद

SBI की रिपोर्ट के अनुसार, “रोज़ाना दर्ज हो रहे नए केसों की संख्या के मौजूदा स्तर से पहली लहर के दौरान के सर्वोच्च स्तर को देखें, तो इस लहर का सर्वोच्च स्तर अप्रैल के उत्तरार्द्ध में आ सकता है…”

आर्थिक संकेतकों पर फोकस करते हुए SBI की रिपोर्ट में कहा गया है कि बिज़नेस एक्टिविटी इन्डेक्स (जो हाई फ्रीक्वेन्सी इन्डिकेटरों पर आधारित है), में पिछले सप्ताह के दौरान गिरावट दर्ज हुई है, और कुछ राज्यों द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन और पाबंदियों का असर अगले माह तक परिलक्षित हो सकता है|

रिपोर्ट में सभी राज्यों में वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने का आह्वान भी किया गया है| मौजूदा समय में 34 लाख रोज़ाना वैक्सीनेशन को बढ़ाकर 40-45 लाख प्रतिदिन तक ले जाने पर 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने में अब से चार माह का समय लग सकता है|

इसे भी पढ़ें:  मणिपुर हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरू

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में आज 53,476 नए कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए, जो पिछले पांच माह का उच्चतम स्तर था|

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि 18 राज्यों में कोरोनावायरस का ‘डबल म्यूटैन्ट वेरिएन्ट’ पाया गया है, और उनके अलावा कई स्ट्रेन और वेरिएन्ट भी चिंता का विषय हैं, जो विदेशों में भी पाए गए हैं|

ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बुधवार को कहा था, “वायरस के खिलाफ हमारी जंग का एक साल पूरा हो चुका है, और हम दूसरी लहर की शुरुआत देख रहे हैं, तो हमारा फोकस टेस्टिंग, मास्क पहनने और वैक्सीनेशन पर होना चाहिए…”

इसे भी पढ़ें:  North 24 Parganas : बांग्लादेश से कोलकाता पहुंची बस की हुई तलाशी, BSF को मिला इतने करोड़ का सोना, जानें फिर……
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल