Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भोपाल में संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- हम सिंधु सभ्यता को नहीं भूल सकते, शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सिंधी समाज को मिलेंगे पट्टे

[ad_1]

MP News: संघ प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को भोपाल में सिंधी समाज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। अमर शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि हमें नया भारत बसाना है। भारत खंडित हो गया है। जरूरी नहीं कि हम उसे मन से छोड़ें, हमारे साथ उस भूमि का जुड़ाव बना रहे। हम सिंधु सभ्यता को नहीं भूल सकते हैं। क्योंकि ये कृत्रिम विभाजन है।

भागवत ने कहा कि आज हम जिसे पाकिस्तान कहते हैं, उसके लोग कह रहे हैं कि गलती हो गई। ये सब मानते हैं। अपनी हठधर्मिता के कारण अलग हो गए। संस्कृति से अलग हो गए। क्या वे सुखी हैं?

इसे भी पढ़ें:  JNU में BBC की डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा

बलिदान से हमें जीवन की राह मिलती है

मोहन भागवत ने कहा कि हम आज भी सुनते हैं कि 19 साल की आयु में एक का जीवन चला गया तो दुख होता है, मगर वहां से प्रेरणा भी मिलती है। हम लोगों को जीवन का राह (स्वतंत्रता) बताकर उन्होंने अपना जीवन दे दिया। उन्होंने इस विश्वास के साथ बलिदान दिया कि हम तो चले जाएंगे मगर इससे स्वतंत्रता और 5 कदम नजदीक आएगी और ऐसा करते-करते स्वतंत्रता मिल जाएगी।

सीएम बोले- हेमू कालाणी की जीवनी पढ़ाई जाएगी

सीएम शिवराज सिंह ने सम्मेलन में कई ऐलान भी किए। उन्होंने कहा कि सिंधी विस्थापितों को कब्जे की भूमि के पट्टे एक प्रतिशत मूल्य लेकर वैधानिक किए जाएंगे। हेमू कालाणी की जीवनी सिलेबस में शामिल होगी। बलिदानियों के सम्मान में संग्रहालय बनाया जाएगा। मनुआभान की टेकरी पर बलिदानी हेमू की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  गुजरात में भारतीय जल क्षेत्र में पाकिस्तानी नाव से 200 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त

साथ ही उन्होंने सिंधु दर्शन के लिए 25 हजार का अनुदान और सिंधु साहित्य अकादमी का बजट बढ़ाकर पांच करोड़ रुपए किए जाने का ऐलान किया। शिवराज सिंह ने कहा कि जड़ों को छोड़ने का दर्द हमेशा रहता है। संस्कृति के लिए जमीन छोड़ने पर प्रणाम करता हूं।

यह भी पढ़ें: Exclusive: क्या राहुल गांधी जेल जाएंगे….? राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने दिया बेबाकी से जवाब



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment