Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पत्नी और बच्चों ने सैल्यूट कर दी शहीद अशोक कुमार को अंतिम विदाई

श्रीनगर के लावेपोरा इलाके में आतंकवादियों ने वीरवार शाम सड़क पर गश्त रहे सीआरपीएफ के जवानों पर फायरिंग कर दी। इससे सीआरपीएफ का 1 जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गया जबकि तीन अन्य तीन घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई थी। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल जवान भी शहीद हो गया। हमले में शहीद हुए दोनों सीआरपीएफ जवान की पहचान सब इंस्पेक्टर मंगाराम देव ब्रमा और कांस्टेबल ड्राइवर अशोक कुमार के रुप में हुई है।

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से आतंकी हमले में शहीद हुए अशोक कुमार का शनिवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया| पत्नी और बच्चों ने शहीद के अंतिम दर्शन किए और इस दौरान शहीद की पत्नी ने सैल्यूट किया|

सैन्य सम्मान और नम आंखों के साथ हजारों लोगों ने पैतृक गांव पालमपुर के देहरु में उन्हें अंतिम विदाई दी|बता दें कि शुक्रवार को चंडी मन्दिर शहीद की पार्थिव देह को उनके गांव में आधी रात को लाया गया और इस दौरान लोगों के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा||


शहीद सीआरपीएफ कॉस्टेबल साल 2004 में भर्ती हुये थे| अशोक कुमार सीआरपीएफ में चालक के पद पर तैनात थे| उनकी पत्नी सुषमा देवी, बेटे आदित्य (11) और बेटी रिद्धिमा के साथ पिछले कुछ साल से पिंजौर में रह रहते थे| यहां से उनका तबादला श्रीनगर के लिए हुआ था

इसे भी पढ़ें:  Himachal Panchayat Elections Postponed: हिमाचल में 2026 तक टले पंचायती राज चुनाव , आपदा और खराब सड़कों के कारण सरकार का बड़ा फैसला

बता दें कि श्रीनगर के लावेपोरा इलाके में आतंकवादियों ने वीरवार शाम सड़क पर गश्त रहे सीआरपीएफ के जवानों पर फायरिंग कर दी। इससे सीआरपीएफ का 1 जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गया जबकि तीन अन्य तीन घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई थी। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल जवान भी शहीद हो गया। हमले में शहीद हुए दोनों सीआरपीएफ जवान की पहचान सब इंस्पेक्टर मंगाराम देव ब्रमा और कांस्टेबल ड्राइवर अशोक कुमार के रुप में हुई थी।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment