Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दिल्ली में सस्ती हुई CNG-PNG, रविवार से लागू होंगी नई कीमतें

[ad_1]

CNG-PNG Price: दिल्ली में सीएनजी और रसोई गैसे की कीमतों में कमी की गई है। अडानी ग्रुप के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने भी सीएनजी के दाम घटाने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में दाम में 6 रुपये और गाजियाबाद और नोएडा में 5 रुपये की कटौती की गई है। वहीं IGL ने पीएनजी की कीमतों में 5 रुपये प्रति यूनिट तक की कमी करने का फैसला किया है। ये कीमतें कल रविवार यानी 9 अप्रैल, 2023 से लागू हो जाएंगी।

केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमतों के मूल्य के फॉर्मूले में बदलाव किए हैं। इसके बाद दिल्ली के लोगों को ये राहत दी गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को बताया था कि घरेलू गैस की कीमतों को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Bihar Polls 2025: INDIA ब्लॉक की दिल्ली में 7 अगस्त को बैठक, 8 को चुनाव आयोग तक विरोध मार्च की तैयारी

अब कीतनी होगी कीमत

दिल्ली में जहां सीएनजी 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। वहीं नोएडा में यह 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 77.20 रुपये और गुरुग्राम में 82.62 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 79.56 रुपये से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। घरेलू रसोई में पाई जाने वाली गैस (पीएनजी) की दरों को दिल्ली में 53.59 रुपये प्रति घन मीटर से घटाकर 48.59 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर कर दिया गया है।

प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण फार्मूले में हुआ बदलाव 

रूस यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। बता दें कि दुनिया भर में चार बड़े गैस ट्रेडिंग हब-हेनरी हब, अलबेना, नेशनल बैलेसिंग प्वाइंटर (UK) और रूसी गैस की कीमत के आधार पर तय होती थी। मालूम हो कि प्राकृतिक गैस को ही शोधित कर के सीएनजी और पीएनजी में बदला जाता है। सरकार ने गुरुगुवार शाम को प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण फार्मूले में बदलाव की पहल की जिससे महंगाई से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिलने का रास्ता साफ हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  आम जनता को फिर झटका , पेट्रोल डीजल के फिर बढे दाम

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल